icon

INDvsAUS: राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजों से शतकों की उम्मीद क्यों नहीं कर रहे? सामने आया जवाब

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज भी टर्निंग विकेट्स पर जूझते दिखे हैं.

INDvsAUS: राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजों से शतकों की उम्मीद क्यों नहीं कर रहे? सामने आया जवाब
authorSportsTak
Wed, 08 Mar 07:31 AM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज भी टर्निंग विकेट्स पर जूझते दिखे हैं. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के रन बनाने में उन्हें भी जोर आ रहा है. अभी तक के तीन मैचों को देखा जाए तो भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में केवल रोहित शर्मा ही शतक लगा सके हैं. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ही भारत के स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों में आते हैं जिनके नाम अर्धशतक है. यह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के रनों के सूखे का स्पष्ट नमूना है. वर्तमान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में केवल एक ही शतक बन सका है. लेकिन टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इससे परेशान नहीं हैं. उनका कहना है कि रनों के आंकड़े देखते समय विकेट्स को भी देखना चाहिए कि वह किस तरह मुश्किल भरे रहे हैं.

 

अहमदाबाद टेस्ट से पहले पत्रकारों से बातचीत में द्रविड़ ने कहा, 'ऐसे में रियलिस्टिक (यथार्थवादी) होनेकी जरूरत है. न केवल यहां (भारत) बल्कि पिछले तीन-चार सालों को देखा जाए तो सब जगह विकेट आमतौर पर मुश्किल हो गए हैं. इसलिए बेंचमार्क को लेकर रियलिस्टिक होना होगा. इस तरह की पिचों पर एक अच्छी परफॉर्मेंस मैच बदल सकता है. हमने रोहित के प्रदर्शन (नागपुर टेस्ट) से यह देखा है और पहले भी ऐसा हुआ है.'

 

द्रविड़ इस तरह की पिचों पर बल्लेबाजों से दोहरे शतक या बड़े शतकों की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हो सकता है दोहरा शतक न बने लेकिन 50-60 या 70 रन भी इन हालात में बहुत कमाल के स्कोर हो सकते हैं.'

 

पुराने दिनों की पिचों पर क्या बोले द्रविड़


द्रविड़ से एक पत्रकार ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनके खेलने के दिनों में पिच बल्लेबाजों की मददगार हुआ करती थी और 550 से ज्यादा रन भी बन जाया करते थे. इस पर भारतीय टीम के मुख्य कोच का जवाब था, 'कोई भी अति नहीं चाहता है लेकिन ऐसा हो सकता है. मैं मेरे खिलाड़ियों के साथ होने वाली निजी बातचीत को नहीं खोलने वाला हूं. सभी लोग जीतना और क्वालिफाई करना चाहते हैं.'

 

ये भी पढ़ें

INDvsAUS: 'घमंड छोड़कर' डेब्यू सीरीज में विराट कोहली का शिकारी कैसे बन गया 22 साल का बॉलर

INDvsAUS: टीम इंडिया ने अहमदाबाद में मनाई होली, आखिरी टेस्ट से पहले रंगे-पुते दिखे रोहित-कोहली, सामने आईं Photos

INDvsAUS: 5 पारियों में बनाए 57 रन, अहमदाबाद टेस्ट से बाहर होगा ये भारतीय खिलाड़ी! जानिए किसे मिल सकता है मौका

लोकप्रिय पोस्ट