icon

INDvsAUS: अहमदाबाद टेस्ट की पिच पर लगेगा रनों का अंबार! स्टीव स्मिथ ने दिया यह रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का कहना है कि अहमदाबाद टेस्ट की पिच अभी तक के सीरीज के मैचों से काफी अलग है.

INDvsAUS: अहमदाबाद टेस्ट की पिच पर लगेगा रनों का अंबार! स्टीव स्मिथ ने दिया यह रिएक्शन
authorSportsTak
Wed, 08 Mar 09:17 PM

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का कहना है कि अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test Pitch) का विकेट पहले तीन टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिचों की तुलना में सबसे सपाट नजर आता है और यहां गेंद शुरू से ही टर्न नहीं लेगी. ऑस्ट्रेलिया अभी चार मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है और वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले यहां सीरीज बराबर कर भारत पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा.

 

स्टीव स्मिथ ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले पत्रकारों से कहा, ‘अभी तक हमने जो चार विकेट देखे हैं उनमें यह संभवत: पहले दिन के लिए सबसे सपाट विकेट लगता है.’ स्मिथ को हालांकि उम्मीद है कि तेज गर्मी यह सुनिश्चित करेगी कि मैच आगे बढ़ने के साथ पिच में दरार पड़ेंगी, जिससे टर्न मिलेगा.

 

सीरीज में सबसे अलग अहमदाबाद की पिच


उन्होंने कहा, ‘अभी यहां का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस है. यहां काफी गर्मी है. ऐसा लगता है की मैच आगे बढ़ने के साथ पिच सूखती जाएगी. एक मैदान कर्मी ने कहा कि वह आज फिर से इस पर पानी डाल सकते हैं. हमें अभी इंतजार करना होगा लेकिन मैच से एक दिन पहले पिच जैसी नजर आती है वह निश्चित तौर पर वैसी नहीं है जैसा हमने अभी तक पहले दिन की पिच देखी है.’

 

अहमदाबाद में बन सकते हैं 400 रन


स्मिथ ने कहा कि नागपुर में 400 रन का स्कोर खड़ा करना बेहद मुश्किल था लेकिन मोटेरा में ऐसा करना आसान हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘हमें जैसी परिस्थितियां मिलेंगी हमें उनके अनुसार खेलना होगा. निश्चित तौर पर इस सीरीज में अभी तक बड़े स्कोर नहीं बने हैं. भारत ने पहले टेस्ट मैच में 400 रन का स्कोर खड़ा किया था और रोहित ने शतक लगाया था. तब 400 का स्कोर बहुत बड़ा साबित हो गया था.’

 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘यह विकेट थोड़ा अलग हो सकता है. यहां संभवत: पहली गेंद या पहले दिन से ही स्पिनरों को मदद नहीं मिलेगी लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ यह स्पिन लेगी. इसलिए, हां इस विकेट पर बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिल सकता है.’
 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS : होली के दिन टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, दूसरी बार पिता बना ये जांबाज खिलाड़ी

IND vs AUS : अहमदाबाद में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, चौथे टेस्ट मैच से पहले जानें आंकड़े

WPL 2023: पाकिस्तान जाकर फिफ्टी ठोकते ही इस खिलाड़ी को मिली अदाणी की टीम में एंट्री, वर्ल्ड कप में भी मचाया था धमाल

लोकप्रिय पोस्ट