icon

IND vs AUS: भारत के खिलाफ अधूरी ताकत से उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, 2 दिग्गज मोहाली वनडे से बाहर, जानिए कौन नहीं खेलेंगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला मोहाली में 22 सितंबर को खेला जाएगा. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम इस मुकाबले में दो स्टार प्लेयर्स के बिना खेलेगी.

IND vs AUS: भारत के खिलाफ अधूरी ताकत से उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, 2 दिग्गज मोहाली वनडे से बाहर, जानिए कौन नहीं खेलेंगे
authorShakti Shekhawat
Thu, 21 Sep 03:38 PM

Australia Squad for India ODIs: भारत के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बिना खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने यह जानकारी दी. मिचेल स्टार्क ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे थे तो मैक्सवेल टखने में सूजन के चलते परेशान रहे. मैक्सवेल अभी तक भारत नहीं आए हैं. वे 22 सितंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनेंगे. इस वजह से यह दोनों साउथ अफ्रीका दौरे पर भी नहीं खेल पाए थे. इनके अलावा पैट कमिंस कलाई की चोट से जूझ रहे थे. उन्हें और स्टार्क को एशेज 2023 के दौरान चोट लगी थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 से पहले हो रही इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को जांचना चाह रही है.

 

ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि कमिंस के साथ ही स्टीव स्मिथ भी वापसी कर रहे हैं. वे भी कलाई की चोट से परेशान थे. वनडे सीरीज से पहले पैट कमिंस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, 'हम इन हालातों के अभ्यस्त होने के लिए संतुलन बनाना चाहते हैं, उम्मीद है कि कुछ मैच जीतेंगे लेकिन नहीं चाहते कि वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले ही हम थक जाएं. इसमें कोई शक नहीं है कि कुछ अलग संयोजन आजमाए जाएंगे, कुछ अलग खिलाड़ियों को मौका मिलेगा लेकिन आदर्श तौर पर चाहेंगे कि वर्ल्ड कप में जिस तरह की टीम से खेलेंगे उसके साथ खेला जाए. इसलिए बल्लेबाज अपनी जगहों पर ही खेलेंगे... और एक कप्तान के तौर पर मैं चाहूंगा कि यहां पर बॉलर्स को आजमाने की मुझे आदत हो जाए. यहां हालात साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से अलग हो सकते हैं. क्या दूसरे स्पिनर की भूमिका रहेगी? उम्मीद है कि अगले कुछ मैचों में जवाब मिल जाएगा.'

 

 

चोट के बाद संभलकर खेल रहे मैक्सवेल

 

मैक्सवेल पिछले साल बुरी तरह घायल हो गए थे और उनके पैर में गंभीर चोट लगी थी. इसके बाद से वे खेलने को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि वे वर्ल्ड कप से पहले खुद के खेलने को लेकर स्मार्ट रहेंगे. मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में अहम भूमिका रखते हैं. मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के साथ ही वे दूसरे स्पिनर की भूमिका भी निभाते हैं. ट्रेविस हेड के चोटिल होने के बाद मैक्सवेल की अहमियत बढ़ गई है.

 

 

बैटिंग में गहराई रखेगा ऑस्ट्रेलिया

 

कमिंस ने वनडे सीरीज से पहले कहा कि ऑस्ट्रेलिया बैटिंग में गहराई रखेगा. हालांकि कभी-कभार स्पेशलिस्ट बॉलर को शामिल किया जा सकता है. टीम के पास मार्कस स्टोइनिस और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ी हैं जो ऑलराउंडर की भूमिका रखते हैं. ऐसे में पेस बॉलिंग में काफी विकल्प रहेंगे. कमिंस ने कहा, 'आपको पांच गेंदबाज चाहिए होते हैं तो जितने ऑलराउंडर हो उतनी ही बैटिंग मजबूत होती है. इससे हमें चार विशेषज्ञ गेंदबाज या तीन गेंदबाज और एक बैटिंग ऑलराउंडर को चुनने का लचीलापन मिलता है. उम्मीद है कि मैक्सी इस सीरीज के बाद के मैचों में उपलब्ध होगा लेकिन बाकी खिलाड़ी भी शानदार बॉलिंग कर रहे हैं.'

 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड


पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एडम जैम्पा, मार्कस स्टेाइनिस, मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट.

 

ये भी पढ़ें

अश्विन की फील्डिंग के चलते वो वनडे क्रिकेट से बाहर थे, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- अब सिर्फ इसलिए मिला मौका
IND vs AUS: वनडे में कौन किसपर है भारी, जानें हेड टू हेड आंकड़ा, इस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा रन
ODI World Cup 2023 से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, चोट के चलते नॉर्किया-मगाला टूर्नामेंट से बाहर, टीम का हुआ ऐलान

लोकप्रिय पोस्ट