icon

रोहित शर्मा की अफगानिस्‍तान के खिलाफ तलाश भी पूरी, कप्‍तान को मिल गया 'वो खिलाड़ी'! जीत के बाद नाम का किया खुलासा

Rohit sharma praise for Rinku Singh: रिंकू सिंह ने तीसरे टी20 मैच में कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर बड़ी पार्टनरशिप की और टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई
authorकिरण सिंह
Thu, 18 Jan 09:42 AM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है. तीसरा और आखिरी टी20 भारत ने रोमांचक अंदाज में डबल सुपर ओवर में जीता. इस जीत के साथ कप्‍तान रोहित की तलाश भी लगभग पूरी हो गई है. टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले भारत की ये आखिरी टी20 सीरीज थी और इस आखिरी टी20 के आखिरी मैच में रोहित ने 69 गेंदों पर 121 रन ठोके. वहीं रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 39 गेंदों में नॉटआउट 69 रन जमाए. एक समय 22 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद भारतीय पारी को रोहित और रिंकू ने ही संभाला और दोनों ने 95 गेंदों पर 190 रन की अटूट पार्टनरशिप की. जिस वजह से भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए. 

 

अफगान टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट पर इतने ही रन बना पाई. इसके बाद पहले सुपर ओवर में भारत अफगानिस्‍तान के बराबर 16 रन ही बना पाया.  इसके बाद भारत ने दूसरे ओवर में 2 विकेट पर 11 रन बनाए. जवाब में अफगान टीम ने शुरुआती तीन गेंदों पर दो विकेट गंवा दिए और इसी के साथ भारत ने मुकाबला भी जीत लिया. जीत के साथ कप्‍तान रोहित शर्मा ने उस खिलाड़ी का नाम बताया, जिसकी टीम को जरूरत थी, जैसा वो चाहते थे. उन्‍होंने कहा कि टीम ऐसा खिलाड़ी चाहती थी तो आखिरी ओवर में स्‍पष्‍ट मानसिकता के साथ बल्लेबाजी कर सके. रोहित ने उस खिलाड़ी के रूप में रिंकू का नाम लिया.

 

रिंकू सिंह की रोहित ने की तारीफ

जीत के बाद कप्‍तान ने रिंकू की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि पार्टनरशिप अहम थी. वो रिंकू से बात करते रहे कि इरादा रखे. उन्‍होंने कहा कि बड़े मैचों में टीम के सामने ऐसी परिस्थिति आ सकती है, जब स्‍कोर 30 रन पर 4 विकेट होगा. दबाव झेलने के लिए ये एक अच्‍छी स्थिति थी. लंबे समय क्रीज पर रहना अच्‍छा था. रिंकू की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ सीरीज में उन्‍होंने दिखाया कि वो क्‍या कर सकते हैं. बेखौफ, खुद को शांत रखना और अपने गेम प्‍लान को लेकर बहुत ही स्‍पष्‍ट और वो अच्‍छे से अपनी ताकत जानते हैं. उन्‍हें जब भी मौका मिलता है, वो अपनी छाप छोड़ रहे हैं.  भारत के लिए पिछली 10 पारियों में उन्‍होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया. रोहित ने कहा- 


हम ऐसे किसी को चाहते थे, जो आखिरी ओवर्स में स्‍पष्‍ट माइंडसेट के साथ बल्‍लेबाजी कर सकता हो. आप देखें कि आईपीएल में भी उन्‍होंने अच्‍छा प्रदर्शन किया और उसे यहां तक लेकर आए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा के दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग करने पर मचा बवाल, अफगान कप्‍तान अंपायर के पीछे पड़े, जानें क्‍या कहते हैं नियम?

IND vs AFG : डबल सुपर ओवर के रोमांच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान का सूपड़ा किया साफ, पाकिस्तान को पछाड़ भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

NZ vs PAK : पाकिस्तान के रिजवान का फैंस ने बनाया मजाक, बीच मैदान बिना बैट भागे तो सबकी छूटी हंसी, देखें Video

लोकप्रिय पोस्ट