icon

EXCLUSIVE: 'बुमराह की सफलता में दूसरों का हाथ', इमरान ताहिर ने खोला भारतीय गेंदबाज का राज, बताया क्यों मिलते हैं इतने विकेट

Imran Tahir on Jasprit Bumrah: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज इमरान ताहिर ने उनकी सफलता का राज बताया है. उन्होंने बताया कि आखिर कैसे बुमराह को बाकी गेंदबाजों की भी मदद मिल रही है.

जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ
authorShrey Arya
Tue, 09 Jul 03:35 PM

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को लीड किया. बुमराह 15 विकेट चटका कर प्लेयर ऑफ दी मैच भी बने थे. अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज इमरान ताहिर ने उनकी सफलता का राज बताया है. उन्होंने बताया कि आखिर कैसे बुमराह को बाकी गेंदबाजों की भी मदद मिल रही है. टूर्नामेंट के दौरान बुमराह की सफलता में दूसरे गेंदबाजों की भी हाथ था.

 

बुमराह की सफलता में दूसरों का हाथ

 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त दुनिया के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने दमदार गेंदबाजी की. जब भी टीम इंडिया को विकेट की जरूरत होती थी रोहित शर्मा उन्हें गेंद थमा दिया करते थे. बुमराह ने भी इस दौरान उन्हें निराश नहीं किया. अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज इमरान ताहिर ने भी उनकी गेंदबाजी पर अपनी राय दी है. स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में इमरान ताहिर ने कहा,

 

आपके पास बुमराह हैं अर्शदीप हैं, फिर आपके पास स्पिनर बड़े अच्छे हैं. अक्षर पटेल हैं, कुलदीप बड़ी अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. जो कॉम्बिनेशन बना है उसमें सभी मारने के लिए देखते हैं. लेकिन जो बुमराह हैं वह दमदार बॉलर हैं. जो दूसरे स्पिनर हैं दूसरे तेज गेंदबाज हैं उन्होंने भी दबाव बनाकर रखा है. बुमराह की गेंदबाजी का राज दूसरे गेंदबाज भी हैं. वह भी आसानी से रन नहीं दे रहे. इसलिए बुमराह की सफलता अकेले की नहीं है.

 

बता दें कि जसप्रीत बुमराह कई बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किफायती गेंदबाजी के दम पर भारत के लिए 'संकटमोचक' बने थे. पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मैच हो या फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ फाइनल मैच, बुमराह ने दोनों बार टीम इंडिया को मैच में उस वक्त वापसी करवाई जब वह हारती दिख रही थी. 

ये भी पढ़ें:

मुंबई को मिलने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 1 लाख लोग बैठकर देख सकेंगे मैच, वानखेड़े से होगी सिर्फ इतनी दूरी

कामरान- हरभजन के बीच क्या हुई बातचीत, पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- मैंने गलती की माफी मांगी, बहस के बीच आया बाबर आजम का भी नाम

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के लिए इस्तेमाल किया था इस भारतीय बल्लेबाज का बैट, कहा- 'दबाव में होता हूं तो उसका बल्ला ले लेता हूं'

लोकप्रिय पोस्ट