icon

गौतम गंभीर का टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कड़ा संदेश, कहा- IPL को रखो नंबर 2, फ्रेंचाइजी को नुकसान होता है होने दो

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय खिलाड़ियों को कड़ा संदेश दिया है. साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है. ऐसे में गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को चेताया है. भारत को पिछले दोनों टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी. टूर्नामेंट से ठीक पहले खिलाड़ी चोटिल हो जाते थे जिसके चलते टीम इंडिया को भारी नुकसान हुआ. कई खिलाड़ी आईपीएल खेलने के दौरान भी चोटिल हुए और उन्होंने टीम इंडिया के कई अहम मैच मिस किए. इसी को देखते हुए अब गंभीर ने कहा है कि, सबकुछ बाद में लेकिन भारतीय क्रिकेट सबसे पहले.

गौतम गंभीर का टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कड़ा संदेश, कहा- ipl को रखो नंबर 2, फ्रेंचाइजी को नुकसान होता है होने दो
SportsTak - Mon, 09 Jan 12:21 PM

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय खिलाड़ियों को कड़ा संदेश दिया है. साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है. ऐसे में गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को चेताया है. भारत को पिछले दोनों टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी. टूर्नामेंट से ठीक पहले खिलाड़ी चोटिल हो जाते थे जिसके चलते टीम इंडिया को भारी नुकसान हुआ. कई खिलाड़ी आईपीएल खेलने के दौरान भी चोटिल हुए और उन्होंने टीम इंडिया के कई अहम मैच मिस किए. इसी को देखते हुए अब गंभीर ने कहा है कि, सबकुछ बाद में लेकिन भारतीय क्रिकेट सबसे पहले.

 

गंभीर ने साधा निशाना
स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए गंभीर ने कहा कि, अगर कोई बड़ा खिलाड़ी आईपीएल मिस करता है और फ्रेंचाइजी को नुकसान होता है तो होने दो. जब आईसीसी इवेंट होता है तो आप आईपीएल को ज्यादा महत्तव नहीं दे सकते. खासकर तब जब खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठ रहे हों. गंभीर ने कहा, फिलहाल खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चीज भारतीय क्रिकेट है. आईपीएल एक बायप्रोडक्ट है. अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप में जाती है तो खिलाड़ियों का टारगेट यही होना चाहिए कि भले ही आईपीएल मिस हो जाए लेकिन वर्ल्ड कप नहीं. क्योंकि आईपीएल हर साल आता है लेकिन वर्ल्ड कप 4 साल में एक बार आता है.

 

गंभीर ने आगे कहा कि, जो खिलाड़ी लगातार तीनों फॉर्मेट खेलते हैं वो टी20 फॉर्मेट से ब्रेक ले सकते हैं लेकिन उन्हें वनडे फॉर्मेट नहीं छोड़ना चाहिए. उन्हें अपनी पूरी जान से वनडे फॉर्मेट खेलना चाहिए.

 

बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने अपनी रिव्यू मीटिंग में रविवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि, वो खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को आईपीएल के जरिए मॉनिटर करेगा. और इसकी जिम्मेदारी एनसीए यानी की नेशनल क्रिकेट अकादमी बैंगलोर के पास होगी.

 

 

लोकप्रिय पोस्ट