icon

World Cup 2023 के अभ्यास मैचों का ICC ने जारी किया शेड्यूल, जानें किन टीमों से कब भिड़ेगी टीम इंडिया

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के अभ्यास मैचों के लिए आईसीसी ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.

world cup 2023 के अभ्यास मैचों का icc ने जारी किया शेड्यूल, जानें किन टीमों से कब भिड़ेगी टीम इंडिया
authorSportsTak
Wed, 23 Aug 08:52 PM

भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023, Warm Match Schedule) के लिए आईसीसी ने अभ्यास मैचों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले दो वॉर्म अप मैच खेलती हुई नजर आएगी. जबकि बाकी टीमों को भी दो-दो अभ्यास मैच खेलने को मिलेंगे.

 

इंग्लैंड से टीम इंडिया खेलेगी पहला मैच 

 

आईसीसी ने सोशल मीडिया पर वॉर्म मैचों का शेड्यूल जारी किया. इसमें टीम इंडिया 30 सितंबर को पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी. जबकि दूसरा मैच तीन अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. ये सभी मैच दोपहर के दो बजे से खेले जाएंगे जबकि टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की अनुमति होगी.

 


भारत में पांच अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. अपने घर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी.  

 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 अभ्यास मैचों का शेड्यूल:-

 

29 सितंबर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
29 सितंबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
29 सितंबर: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

30 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
30 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम

2 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2 अक्टूबर: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम

3 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
3 अक्टूबर: भारत बनाम नीदरलैंड्स, तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
3 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

 

ये भी पढ़ें :- 

Chandrayaan-3 की चांद पर लैंडिंग से गदगद हुए कोहली, रोहित और सचिन सहित सभी भारतीय खिलाड़ी, खास अंदाज में दी बधाई

India Pakistan World Cup Match टिकटों की कीमत उड़ा देगी होश! अहमदाबाद में मैच देखने को तुड़ानी पड़ सकती है एफडी

लोकप्रिय पोस्ट