icon

ICC Ranking Update : भारत ने इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया से छीनी टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत, तीनो फॉर्मेट में 'नंबर वन' बनी टीम इंडिया

ICC Team India Ranking Update : आईसीसी की ताजा रैंकिंग अपडेट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब इंग्लैंड को अपने घर में 4-1 से हराने के बाद नंबर वन बन गई है.

धर्मशाला में जीत के बाद टेस्ट टीम इंडिया के खिलाड़ी
authorShubham Pandey
Sun, 10 Mar 12:55 PM

ICC Team India Ranking Update : भारत ने जैसे ही इंग्लैंड की टीम को धमर्शाला टेस्ट मैच में पारी और 64 रन से हराया. ठीक उसी पल बीसीसीआई ने जहां भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों के लिए टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम का ऐलान कर डाला. वहीं अब आईसीसी ने भारत-इंग्लैंड के बाद जब रैंकिंग में अपडेट जारी किया तो टीम इंडिया को एक और खुशखबरी मिली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया 4-1 से सीरीज जीतने के बाद टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम बन गई और उसने ऑस्ट्रेलियाई टीम से बादशाहत को छीना. जबकि टेस्ट में नंबर वन बनते ही अब टीम इंडिया सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में नंबर वन पर है.

 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से छीनी बादशाहत 


आईसीसी रैकिंग की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम दूसरे स्थान पर थी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर वन पर काबिज थी. मगर भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह धोने के बाद कुल 122 अंक के साथ टॉप पर कब्जा जमा डाला. जबकि 117 अंक के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे और 111 अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है. इसके बाद 101 अंकों के साथ न्यूजीलैंड और 99 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका की टीम पांचवें स्थान पर काबिज है. वहीं टेस्ट क्रिकेट के अलावा टीम इंडिया वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में 121 अंक के साथ पहले स्थान पर तो 266 अंक के साथ टी20 रैंकिंग में भी भारत नंबर वन बना हुआ है.

 

 

WTC में भी नंबर वन पर भारत 


सिर्फ आईसीसी रैंकिंग ही नहीं टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में भी पहले स्थान पर मजबूत बढ़त बना रखी है. इंग्लैंड को हराने के साथ भारत का जीत प्रतिशत 68 के कारीब का हो गया है. इस मामले में भी भारत ने न्यूजीलैंड (60 का जीत प्रतिशत) और ऑस्ट्रेलिया (59 का जीत प्रतिशत) को पीछे कर रखा है. जबकि इंग्लैंड की टीम का चार मैच में हार के साथ जीत प्रतिशत 17.50 का ही रह गया है और वह 9 टीमों की अंकतालिका में आठवें पायदान पर चल रही है. जहां से इंग्लैंड का डब्ल्यूटीसी 2023-25 फाइनल तक पहुंचना काफी मुश्किल हो चला है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

NZ vs AUS, Day3 Stumps : रोमांचक मोड़ पर दूसरा टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 202 रन तो न्यूजीलैंड को उखाड़ने होंगे 6 विकेट

IPL 2025 के लिए सजेगा खिलाड़ियों का बाजार, अगले सीजन से पहले होगी मेगा नीलामी, आईपीएल चेयरमैन ने दी बड़ी अपडेट

Sports News, March 10 : धर्मशाला में भारत की जीत और रणजी फाइनल से लेकर रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी के फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने तक, जानें 10 मार्च की खेलों की टॉप-10 खबरें

लोकप्रिय पोस्ट