icon

T20 World Cup 2024, Super 8: बांग्‍लादेश को सुपर 8 से पहले करारा झटका, नेपाल के कप्‍तान को 'धक्‍का' मारने पर मैच विनिंग गेंदबाज पर गिरी ICC की गाज

Bangladesh vs Australia: बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब को नेपाल के कप्‍तान रोहित पौडेल से भिड़ने पर सजा मिली है. साकिब ने बीच मैदान रोहित को धक्‍का भी दिया था.  

बीच मैच से रोहित से उलझते साकिब
authorकिरण सिंह
Wed, 19 Jun 07:51 AM

बांग्‍लादेश की टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना सुपर 8 का पहला मैच खेलेगी. इस मैच से पहले बांग्‍लादेश को करारा झटका लगा है. बांग्‍लादेश के युवा तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब पर सुपर 8 के बड़े मुकाबले से पहले आईसीसी की गाज गिरी है. टी20 वर्ल्‍ड कप के ग्रुप स्‍टेज में नेपाल के खिलाफ आईसीसी कोड ऑफ कंडक्‍ट का उल्‍लंघन करने पर साकिब पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. 

 

साकिब ग्रुप मैच में बीच मैदान पर नेपाल के कप्‍तान रोहित पौडेल से भिड़ गए थे. इतना ही नहीं उन्‍होंने नेपाल के कप्‍तान को धक्‍का भी दिया. बात बढ़ने के बाद ऑन फील्‍ड अंपायर को बीच बचाव के लिए उतरना पड़ा. तंजीम ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्‍टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन किया. ये किसी खिलाड़ी, सपोर्ट स्‍टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (इंटरनेशनल मैच के दौरान दर्शक समेत) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है.

 

तंजीम ने स्‍वीकार की सजा

 

तंजीम पर आरोप मैदानी अंपायर अहसान रजा और सैम नोगाज्स्की के साथ थर्ड अंपायर जयरामन मंडनगोपाल और चौथे अंपायर कुमार धर्मसेना ने लगाए. 21 साल के गेंदबाज ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया,  जिस वजह से औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी. तंजीम हसन ने मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल का हिसारिची रिचर्ड्स के दंड को स्वीकार कर लिया.


नेपाल के खिलफ तंजीम को सजा मिली है. उस मैच में तंजीम ने सात रन पर चार विकेट लिए थे और 107 के छोटे टारगेट को डिफेंड किया था. उन्‍होंने लगातार 21 डॉट बॉल फेंकी थी, जो न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्‍युसन के तोड़ने से पहले टी20 वर्ल्‍ड कप का रिकॉर्ड था. फर्ग्‍युसन ने लगातरार चार मेडन ओवर फेंके थे. बांग्‍लादेश ने नेपाल को 21 रन से हराकर सुपर 8 में जगह पक्‍की की थी. जहां उसका सामना 20 जून को ऑस्‍ट्रेलिया से सामना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024, Super 8: विराट कोहली-रोहित शर्मा नहीं चले तो क्‍या सूर्यकुमार यादव बदलेंगे अपना खेल? IND vs AFG मैच से पहले नंबर वन बल्‍लेबाज का जवाब

T20 World Cup 2024, Exclusive : विराट कोहली की वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज वेस्ली हॉल से हुई मुलाकात, Video आया सामने

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : पंजाब किंग्स के ओपनर ने 11 छक्के उड़ाकर ठोका हाहाकारी शतक, अभिषेक शर्मा की टीम को 3 विकेट से दी मात

लोकप्रिय पोस्ट