icon

World Cup 2023 Trophy ने की अंतरिक्ष की सैर, पृथ्वी से 1.20 लाख फीट ऊपर छोड़ी गई, अहमदाबाद में उतरी, अब 18 देशों का करेगी सफर

भारत में इस साल होने वाले आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 (ICC Men's Cricket World Cup 2023) से पहले इसकी ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजा गया.

World Cup 2023 Trophy ने की अंतरिक्ष की सैर, पृथ्वी से 1.20 लाख फीट ऊपर छोड़ी गई, अहमदाबाद में उतरी, अब 18 देशों का करेगी सफर
authorPTI Bhasha
Tue, 27 Jun 07:51 AM

भारत में इस साल होने वाले आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 (ICC Men's Cricket World Cup 2023) से पहले इसकी ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजा गया. वर्ल्ड कप ट्रॉफी को पहली बार पृथ्वी से बाहर भेजा गया है. इसे पृथ्वी से एक लाख 20 हजार फीट ऊपर समताप मंडल में छोड़ा गया. फिर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में उतरी. यह स्टेडियम भारत में इस साल होने वाले प्रतिष्ठित एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल की मेजबानी की दौड़ में सबसे आगे है. यहीं पर टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भी होना है. नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. वर्ल्ड कप ट्रॉफी को एक विशिष्ट स्ट्रैटोस्फेरिक (समतापमंडलीय) गुब्बारे से जोड़ा गया और इस दौरान 4के कैमरों से पृथ्वी के वायुमंडल के किनारे पर ट्रॉफी की कुछ आश्चर्यजनक तस्वीरें खींची गईं.

 

अब यह ट्रॉफी दुनियाभर के अलग-अलग देशों में जाएगी जहां पर लाखों दर्शक इसे देखेंगे. ट्रॉफी के दौरे की शुरुआत 27 जून को भारत में होगी और दुनिया भर की यात्रा करने के बाद चार सितंबर को ट्रॉफी मेजबान देश वापस लौटेगी. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी का दौरा अब तक का सबसे बड़ा होगा. इसमें प्रशंसकों को दुनिया भर के विभिन्न देशों और शहरों में इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी से जुड़ने का मौका मिलेगा.

 

 

आईसीसी की ओर से जारी बयान के अनुसार 27 जून से आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी मेजबान भारत सहित कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका जैसे 18 देशों की यात्रा करेगी. दौरे के दौरान विभिन्न देशों में नवीन गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से दस लाख प्रशंसकों को ट्रॉफी से मुखातिब होने का मौका मिलेगा.

 

आईसीसी और बीसीसीआई ने क्या कहा 

 

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलार्डिस ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी दौरा अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप की उलटी गिनती में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इस दौरे पर ट्रॉफी राष्ट्राध्यक्षों से रूबरू होगी, सामुदायिक पहल शुरू करेगी और दुनिया भर के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थलों का दौरा करने के अलावा क्रिकेट विकास कार्यक्रमों का समर्थन करेगी.’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा, ‘क्रिकेट जैसे भारत को कोई अन्य खेल एकजुट नहीं करता और पूरे देश में उत्साह बढ़ रहा है क्योंकि हम छह सप्ताह तक दिल थाम देने वाले क्रिकेट के लिए दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं.’

 

उन्होंने कहा, ‘विश्व कप की उलटी गिनती के साथ, ट्रॉफी का दौरा प्रशंसकों के लिए इस आयोजन का हिस्सा बनने का एक शानदार मौका है, फिर वे चाहे कहीं भी हों. यह दौरा भारत में बड़े पैमाने पर होगा. पूरे देश में प्रतिष्ठित स्थानों, शहरों और स्थलों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा.’ 

 

ये भी पढ़ें

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में फेल टीम इंडिया, इन 3 वजहों से नहीं मिल रही कामयाबी, 2023 वर्ल्ड कप आखिरी मौका!
World Cup 2023 Schedule : 3 महीने पहले ही क्यों ICC वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हो रहा है ऐलान, जानें कैसे पाकिस्तान की वजह से हुई देरी

लोकप्रिय पोस्ट