icon

IND vs AUS: WTC फाइनल खेलने को लेकर हार्दिक पंड्या ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर मैं टेस्ट क्रिकेट..

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. पहली बार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वनडे मैच में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे क्योंकि रोहित शर्मा कुछ पारिवारिक काम के चलते पहले वनडे का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में मुंबई में होने वाले मुकाबले पहले पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए. इसमें सबसे बड़ी बात उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर की.

ind vs aus: wtc फाइनल खेलने को लेकर हार्दिक पंड्या ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर मैं टेस्ट क्रिकेट..
authorSportsTak
Thu, 16 Mar 08:38 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. पहली बार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वनडे मैच में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे क्योंकि रोहित शर्मा कुछ पारिवारिक काम के चलते पहले वनडे का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में मुंबई में होने वाले मुकाबले पहले पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए. इसमें सबसे बड़ी बात उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर की.

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में फाइनल मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में पंड्या से जब ये पूछा गया कि क्या वो फाइनल खेलेंगे? इसपर पंड्या जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2018 में खेला था. उन्होंने कहा कि, मेरे लिए टीम में किसी और की जगह लेना गलत होगा.

 

पंड्या ने कहा कि, नैतिकता की दृष्टि से मैं काफी ज्यादा मजबूत हूं. wtc फाइनल में खेलने के लिए मैंने अपना 10 प्रतिशत भी नहीं दिया है और मैं इसका 1 प्रतिशत भी हिस्सा नहीं हूं. ऐसे में किसी और की जगह लेना मेरे लिए सही नहीं होगा. अगर मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना होगा तो मैं मेहनत करूंगा और खुद के लिए जगह बनाऊंगा. मैं WTC फाइनल और भविष्य में होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बनूंगा.

 

अय्यर का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए चिंता: पंड्या


चोटिल श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति का भारत की इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्वकप की तैयारियों पर असर पड़ेगा. अय्यर पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और वह कब तक वापसी कर पाएंगे इसकी कोई निश्चित समय सीमा भी नहीं है. उनका इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मैचों से भी बाहर रहने की संभावना है. पंड्या ने कहा कि, ‘‘निश्चित तौर पर उनकी वापसी की कोई समय सीमा तय नहीं है लेकिन हम अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं. हम उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. ’’ उन्होंने कहा,‘‘अय्यर की अनुपस्थिति का असर पड़ेगा और निश्चित तौर पर हमें उनकी कमी खलेगी लेकिन अगर वह जल्दी वापसी नहीं कर पाते हैं तो हमें समाधान ढूंढना होगा. अगर वह टीम में होता है तो यह स्वागत योग्य है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो अभी इस पर विचार करने के लिए काफी समय है कि हमें कैसे आगे बढ़ना है.’’

 

सभी खिलाड़ी बेहतरीन ढंग से मैनेज कर रहे हैं वर्कलोड


हार्दिक ने कहा कि, हमें अपनी ‘स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग’ कोच पर विश्वास करना होगा. मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो उनके दल पर भरोसा करता है. किसी खिलाड़ी को कब खेलना है और कब नहीं यह फैसला पूरी तरह से उन लोगों का है. वे इस मामले में काफी पेशेवर हैं. हमारे सभी खिलाड़ियों को भरोसा है कि अगर वे कुछ मैचों से बाहर हो जाते हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं. टीम में इसको लेकर विश्वास का माहौल है कि वर्कलोड मैनेजमेंट से अगर कोई मैच खेलने से चूकता है तो टीम प्रबंधन वापसी पर उसका ख्याल रखता है. मुझे लगता है कि यही कारण है कि जो खिलाड़ी बाहर गए हैं वे काफी सुरक्षा की भावना के साथ वापस लौटे हैं.’’

 

ये भी पढ़ें:

मैंने सचिन के साथ बुरा बर्ताव किया और कुछ गलत शब्द भी कहे, बाद में तेंदुलकर ने मेरे....पाकिस्तानी लेजेंड का बड़ा खुलासा

PSL 2023: पोलार्ड ने एक ओवर में ठोके 3 छक्के तो तिलमिला उठे शाहीन अफरीदी, बीच मैच में भिड़े, VIDEO

 

लोकप्रिय पोस्ट