icon

T20 World Cup में कैसे बदलती गई टीम इंडिया, 2007 से लेकर 2024 तक इन 58 खिलाड़ियों का हुआ सेलेक्शन

2007 से 2024 तक भारत की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अभी तक 58 खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ. इनमें से रोहित इकलौते भारतीय हैं जिन्होंने कोई टूर्नामेंट मिस नहीं किया.

भारत को 2007 के बाद पहले टी20 वर्ल्ड कप खिताब की तलाश है.
authorShakti Shekhawat
Mon, 27 May 07:47 PM

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ 5 जून को है. भारत ने अभी तक एक बार 2007 में यह खिताब जीता है. इसके बाद से टीम खाली हाथ है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहा है. पिछले एडिशन में भी टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल तक रहा था. अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी तीन ही खिलाड़ियों ने की है. 2007 से 2016 तक एमएस धोनी कप्तान रहे. 2021 में विराट कोहली लीडर थे तो अब रोहित हैं.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय स्क्वॉड में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज ऐसे हैं जो पहली बार चुने गए हैं. वैसे युजवेंद्र चहल का पहले सेलेक्शन हो चुका है लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं खेला है. 2007 से 2024 तक भारत की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड को देखने पर पता चलता है कि अभी तक कुल 58 खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ. इनमें से रोहित इकलौते भारतीय हैं जिन्होंने अभी तक कोई टी20 वर्ल्ड कप मिस नहीं किया है. वे 2007 से लगातार खेल रहे हैं. कोहली 2012 से लगातार टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया का हिस्सा हैं. रवींद्र जडेजा छठी बार यह टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं.

 

हार्दिक चौथी तो पंत-सूर्या तीसरी बार खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप

 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से तुलना की जाए तो इस बार भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और जडेजा की वापसी हुई है. ये दोनों पिछले एडिशन में इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे. बुमराह, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. बाकी खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव तीसरी, हार्दिक पंड्या चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे.

 

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.

 

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड

 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी.

 

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2021 स्क्वॉड


विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.

 

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2016 स्क्वॉड


एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, मनीष पांडे, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, पवन नेगी, आशीष नेहरा.

 

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2014 स्क्वॉड


एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, आर अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, रवींद्र जडेजा, वरुण आरोन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा.

 

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2012 स्क्वॉड


एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, मनोज तिवारी, आर अश्विन, इरफान पठान, पीयूष चावला, लक्ष्मीपति बालाजी, अशोक डिंडा, जहीर खान, हरभजन सिंह.

 

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2010 स्क्वॉड


एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), गौतम गंभीर,  सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मुरली विजय, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, यूसुफ पठान, पीयूष चावला, आशीष नेहरा, विनय कुमार, उमेश यादव, जहीर खान, हरभजन सिंह.

 

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2009 स्क्वॉड


एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), गौतम गंभीर, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),  रोहित शर्मा, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, यूसुफ पठान, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा, इशांत शर्मा, प्रवीण कुमार, आरपी सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह.

 

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2007 स्क्वॉड


एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, पीयूष चावला, जोगिंदर शर्मा, श्रीसंत, आरपी सिंह, अजीत अगरकर, हरभजन सिंह.

 

ये भी पढ़ें

कोलकाता के खिताब जीतते ही ये खिलाड़ी खुद को रोक नहीं पाया, मैच के ठीक बाद इंग्लैंड से लगा डाला कॉल, VIDEO

काव्या मारन IPL 2024 Final हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम में पहुंची, कहा- ऐसे मत दिखो, बाकी 9 टीमें...

KKR की जीत के बाद 2 बजे तक मना जश्न, शैंपेन की हुई बारिश, खूब बजे पंजाबी गाने, सेलिब्रेशन में डूबा हर खिलाड़ी

लोकप्रिय पोस्ट