icon

KKR vs SRH : KKR के गेंदबाज ने मयंक अग्रवाल को OUT करने के फ्लाइंग किस देकर भेजा पवेलियन, घूरता रह गया बैटर, Video हुआ वायरल

IPL 2024, KKR vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को फ्लाइंग किस देकर भेजा पवालियन.

मयंक अग्रवाल को फ्लाइंग किस देकर पवेलियन भेजते केकेआर के हर्षित राणा
authorShubham Pandey
Sat, 23 Mar 10:35 PM

IPL 2024, KKR vs SRH : कोलकाता के ईडन गार्डेन्स के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जब धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पिछले ओवर में मयंक से पिटाई खाने के बाद जब उनका विकेट चटकाया तो अजीबो-गरीब तरीके से सेलिब्रेशन किया. हर्षित ने मयंक अग्रवाल को आउट करते ही उनके सामने आकर फ्लाइंग किस दे डाली. इस पर मयंक भी उन्हें घूरते हुए मैदान से बाहर चले गए. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

हर्षित राणा ने क्या किया ?


केकेआर ने पहले खेलते हुए आंद्रे रसेल की धमाकेदार पारी से 208 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदेराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ने 60 रनों की ताबड़तोड़ शुरुआत दिला डाली थी. तभी हर्षित राणा को उनके पिछले ओवर में चौका और छक्का जड़ने वाले मयंक ने फिर से पारी के छठवें ओवर में राणा की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा. लेकिन इस बार रिंकू सिंह ने बेहतरीन कैच लिया और मयंक 21 गेंदों में चार चौके व एक छक्के से 32 रन बनाकर जब आउट हुए तो हर्षित राणा ने उनके पास आकर फ्लाइंग किस दे डाली. इस पर मयंक ने ज्यादा रिएक्ट नहीं किया और उन्हें घूरते हुए मैदान से चले गए. वहीं मयंक के रूप में केकेआर को पहली सफलता मिली.

 


रसेल और साल्ट का धमाका 


मैच की बात करें तो केकेआर के लिए डेब्यू करने वाले ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने 40 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 54 रन बनाए. जबकि इसके बाद अंत में आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के से 64 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे केकेआर ने पहले खेलते हुए 208 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद ने खबर लिखे जाने तक 9 ओवर में दो विकेट पर 85 रन बना डाले थे और उसे जीत के लिए 66 गेंदों में 124 रन की दरकार थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, PBKS vs DC : 6 गेंद में हर्षल पटेल के 25 रन खाने के बाद शिखर धवन ने किसी से नहीं की बात, जीत के बाद खुद बताया ड्रेसिंग रूम का हाल

Ishant Sharma Injured : दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका! इशांत शर्मा के चोटिल होकर बाहर जाने से पंत की बढ़ी टेंशन

PBKS vs DC : 4,6,4,4,6...आखिरी ओवर में 11.75 करोड़ वाले गेंदबाज की हेकड़ी निकालने वाला कौन है अभिषेक पोरेल? जिसने छह गेंद में 25 रन कूट लूटी महफिल, देखें Video

लोकप्रिय पोस्ट