icon

गलत फोटो ने तोड़ा IPL के मोटे कॉन्ट्रेक्ट का सपना, जाना पड़ा इंग्लैंड, 10 साल बाद पंजाब किंग्स से मिला मौका, 31 साल के खिलाड़ी की रोचक कहानी

एक खिलाड़ी जिसे घरेलू क्रिकेट में तूफानी खेल के चलते आईपीएल में मोटा पैसा मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी.

गलत फोटो ने तोड़ा IPL के मोटे कॉन्ट्रेक्ट का सपना, जाना पड़ा इंग्लैंड, 10 साल बाद पंजाब किंग्स से मिला मौका, 31 साल के खिलाड़ी की रोचक कहानी
authorSportsTak
Mon, 10 Jul 12:19 PM

एक खिलाड़ी जिसे घरेलू क्रिकेट में तूफानी खेल के चलते आईपीएल में मोटा पैसा मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन मीडिया में एक गलत फोटो उसके नाम से चल गई और उस खिलाड़ी पर किसी ने दांव नहीं लगाया. इसके बाद जब बाकी खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे थे तब उसे इंग्लैंड जाना पड़ा और क्लब क्रिकेट खेलना पड़ा. आखिरकार लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते इस खिलाड़ी को आईपीएल में मौका मिला. अबकी बार पंजाब किंग्स ने उसे अपने साथ लिया और जितने भी मौके मिले उनमें उसने प्रभावित किया. यह कहानी है हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet Singh Bhatia) की. मध्य प्रदेश से आने वाला 31 साल का यह क्रिकेटर करीब 10 साल बाद आईपीएल 2023 में खेलते हुए दिखाई दिया था. इससे पहले 2012 में वह पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम की तरफ से खेला था.

 

हरप्रीत भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेले हैं और इस लेवल पर टीम के कप्तान भी रहे हैं. 2015-16 और 2016 के सीजन में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 53.57 व 53.70, लिस्ट ए में  76.33 व 56.00 और टी20 में 69.33 and 38.22 की औसत से रन बनाए. तब आईपीएल 2017 ऑक्शन में उन्हें मोटी रकम हासिल करने वाले दावेदारों की लिस्ट में गिना जा रहा था. उसी समय भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेल चुके हरमीत सिंह मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर गाड़ी चलाने के विवाद में घिर गए. तब मीडिया में हरमीत की जगह हरप्रीत की फोटो चल गई. इससे आईपीएल फ्रेंचाइज ने उनसे किनारा कर लिया. जब तक पता चला कि हरप्रीत सिंह गलत आईडेंटिटी का शिकार हुए हैं तब तक देर हो चुकी थी.

 

IPL मौका निकलने पर क्या बोले हरप्रीत

 

भाटिया ने इस बारे में न्यूज18 से बात करते हुए कहा, 'मैं एक खेल से जुड़ा हुआ था तो मेरे लिए इससे निकलना आसान रहा. यदि आप खिलाड़ी हैं तब आपको मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत होना होता है. क्योंकि आपको केवल 20 फीसदी खुशी मिलती है 80 फीसदी तो एडजस्टमेंट में चला जाता है. इसलिए कोई भी खेल खेलिए अनुपात कम ही होता है. और कई बार आप चीजों को जाने देते हैं. कुछ चीजें आपके नियंत्रण से बाहर होती हैं इसलिए जाए नियंत्रण से बाहर की चीजों पर ऊर्जा खराब करने की बजाए बेहतर है कि जो आप कर सकते हैं वह करें.'

 

हरप्रीत सबसे पहले आईपीएल में 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे थे. इसके बाद 2011 व 2012 में पुणे में रहे. 2017 आईपीएल में उन्हें मौका मिला लेकिन रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर. आरसीबी ने सरफराज खान की जगह उन्हें लिया लेकिन खेलने का मौका नहीं मिल पाया. जब आईपीएल के कॉन्ट्रेक्ट उन्हें नहीं मि रहे थे तब इंग्लैंड में लीग क्रिकेट खेलने गएय 2017 से 2021 तक यॉर्कशर साउथ प्रीमियर लीग खेले. 2022 से 2023 तक लैंकाशर लीग में शामिल हुए.

 

हरप्रीत को आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स ने तीन मैच में खेलने का मौका दिया. इस अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, '11 साल की कड़ी मेहनत ने मुझे भरोसा दिया कि जो भी होगा, अच्छा ही होगा. वानखेडे के शोर ने शुरू के 1-2 घंटे सोने नहीं दिया. मुझे लगा कि मैं मैदान पर ही हूं. शोर मेरे कानों में गूंज रहा था. दो-तीन घंटे बाद नींद आई. लेकिन फिर जो मैंने देखा उसकी उम्मीद नहीं थी. मीडिया का शुक्रगुजार हूं जो उसने मुझे ऐसी कवरेज दी और इससे मुझे भरोसा मिला.'

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा और टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन...
IND vs WI: मोहम्मद सिराज-शार्दुल ठाकुर के साथ कौन होगा तीसरा तेज गेंदबाज? इन 3 खिलाड़ियों में है टक्कर
ICC Meeting: बीसीसीआई को 19 अरब रुपये सालाना मिलने पर लगेगी मुहर, पाकिस्तान को लगेगा झटका, जानिए कैसे

लोकप्रिय पोस्ट