icon

4 महीने में भारत जीतेगा दूसरा वर्ल्ड कप! भारतीय कप्तान ने हरमनप्रीत कौर ने कही दिल जीतने वाली बात, कहा- इस साल अपने देश और फैंस को...

भारत ने पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है लेकिन फिनिश लाइन पार नहीं कर सका. 2017 वनडे और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उसे हार मिली है.

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम की कप्तान हैं.
authorShakti Shekhawat
Wed, 28 Aug 01:27 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पुरुष टीम से प्रेरणा लेकर अक्टूबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहती हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली पुरुष टीम ने जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत का सीनियर लेवल पर ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था. अब यही काम हरमनप्रीत करना चाहती हैं. अभी तक भारतीय महिला टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 3 अक्टूबर से यूएई में खेला जाना है. भारतीय टीम 2020 में इस टूर्नामेंट को जीतने के सबसे करीब थी तब वे फाइनल में पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.

 

हरमनप्रीत कौर ने दिल्ली में एक इवेंट में कहा, 'हमारा भी वही फोकस है. पुरुष टीम ने इतनी कड़ी मेहनत की है और इसका उन्हें फायदा मिला. हम लोगों का भी यही लक्ष्य है कि हम देश के लिए पहली ट्रॉफी लेकर आएं. उन्होंने जिस तरह से मुश्किल मैचों को जीता उसी तरह से हम भी खेलना चाहेंगे. टीम पूरी तैयारी कर रही है और हमारी कोशिश रहेगी कि अपने देश और फैंस को इस साल फिर से जश्न मनाने का मौका दें.'

 

हरमनप्रीत कौर ने कहा- वर्ल्ड कप में अलग तरह का दबाव

 

भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ है. उनके पहले तीन मैच दुबई में होंगे. फिर वे शारजाह में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेंगे. हरमनप्रीत ने कहा कि वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में मुकाबला कड़ा रहता है. वहां पर दबाव भी अलग होता है. किसी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. सभी खिलाड़ी पूरी तैयारी कर रहे हैं कि फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा जाए. 

 

भारत से आखिरी मौकों पर छिन रही ट्रॉफी

 

भारत ने पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है लेकिन फिनिश लाइन पार नहीं कर सका. 2017 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में उसे नौ रन से इंग्लैंड से हार मिली थी. तीन साल बाद 2020 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया था. 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में पीटा था. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से हारी. इस बार सेमीफाइनल में उसका अभियान खत्म हुआ. हाल ही में एशिया कप के फाइनल में भी उसे हार मिली जो श्रीलंका के सामने आई. 

 

ये भी पढ़ें

हार्दिक पंड्या के जिस करीबी को शुभमन गिल ने नहीं दिया भाव उसने गदर काटा, 9 मैच में 5 फिफ्टी से ठोके 448 रन, उड़ाए 45 छक्के

बांग्लादेश के हाथों शर्मनाक हार के बीच तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फिक्सिंग के जख्म हरे हुए, जानिए पूरा मामला

25 की उम्र तक पीठ में 4 स्ट्रेस फ्रेक्चर, घुटने में भी इंजरी, वर्ल्ड कप विजेता भारतीय सालभर तक नहीं खेल पाया, कहा- गिरूंगा, उठूंगा और...

लोकप्रिय पोस्ट