icon

हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल में किया ऐसा कमाल जिसका सपना देख रहे हैं रोहित और कोहली

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इतिहास रच दिया है.

हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल में किया ऐसा कमाल जिसका सपना देख रहे हैं रोहित और कोहली
SportsTak - Mon, 20 Feb 06:30 PM

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women T20 World Cup 2023) के दौरान इतिहास रच दिया है. आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही वह टी20 इंटरनेशनल में 150 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गईं. महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में इस मुकाम तक अभी तक हरमनप्रीत कौर के अलावा कोई नहीं पहुंचा है. उन्होंने भारत के ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है. रोहित के नाम 148 टी20 इंटरनेशनल खेलने का रिकॉर्ड है. हरमनप्रीत ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. वह इस फॉर्मेट में भारत की सबसे अहम खिलाड़ियों में से रही हैं. 

 

वह तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कर रही है. 2018 में पहली बार उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी की थी और टीम को सेमीफाइनल तक ले गई थी. 2020 में हुए टूर्नामेंट में भारत ने हरमनप्रीत के नेतृत्व में फाइनल खेला था. हरमनप्रीत कौर ने 149 टी20 मुकाबलों में 27.97 की औसत से 2993 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वह एक शतक और नौ अर्धशतक लगा चुकी हैं. 103 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने बॉलिंग से भी जलवे बिखेरे हैं और 32 विकेट लिए हैं.

 

 

कौन हैं सर्वाधिक T20I खेलने वाली महिला क्रिकेटर्स

 

महिला क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने वाली प्लेयर्स में हरमनप्रीत कौर के बाद न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स का नाम आता है. 2007 में टी20 इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाली सूजी अभी तक 143 मैच खेल चुकी हैं. इंग्लैंड की डेनी वायट 141 मैच के साथ तीसरे, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 139 और एलिस पैरी 137 के साथ टॉप-पांच में आती हैं. भारतीय महिला क्रिकेटर्स में दूसरे पायदान पर स्मृति मांधना का नाम आता है जो अभी तक 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. उनके बाद दीप्ति शर्मा (91) का नाम है.

 

कौन हैं सर्वाधिक T20I खेलने वाले पुरुष क्रिकेटर्स

 

पुरुष क्रिकेट में रोहित के बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक (124), न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (122), बांग्लादेश के महमूदुल्लाह (121) और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (121) के नाम आते हैं. भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स में रोहित के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 98 मैच के साथ तीसरे सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय पुरुष हैं.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, 6 फीट 8 इंच लंबा गेंदबाज महीनों तक क्रिकेट से हुआ दूर

विराट कोहली ने बनाई है ये टीम, रोहित तो सिर्फ... दूसरे टेस्ट में जीत के बाद गौतम गंभीर का बड़ा बयान

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी बड़ी खुशखबरी, इस तारीख को पहुंचना होगा इंदौर

लोकप्रिय पोस्ट