icon

Hardik Pandya IPL 2024: 'जीत तभी मिलेगी जब...' हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद फैंस के लिए क्या कह दिया

Hardik Pandya IPL 2024: हार्दिक पंड्या 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलकर फिर से मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए. अब वे इस टीम के कप्तान भी हैं.

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे.
authorShakti Shekhawat
Mon, 04 Mar 08:21 PM

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में खेलते दिखेंगे. उन्होंने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर अपनी पुरानी टीम में वापसी की है. वे 2022 और 2023 के सीजन में गुजरात शिफ्ट कर गए थे. लेकिन हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 से पहले चौंकाने वाला कदम उठाते हुए फिर से मुंबई का दामन थाम लिया. इसके बाद रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें कप्तानी भी दे दी गई. हार्दिक ने अब मुंबई में वापस आने और यहां खेलने को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने मुंबई के फैंस को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

 

हार्दिक ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में मुंबई से दोबारा खेलने को लेकर कहा कि यह उनके क्रिकेट का घर है. उन्होंने कहा,

 

मैं फैंस से मिले अपार प्रेम और समर्थन के लिए काफी आभारी हूं. शब्दों से इसे बयां नहीं किया जा सकता है. मुंबई इंडियंस में लौटना ऐसा है जैसे वापसी हो गई, यहीं सब शुरू हुआ था. मेरा सफर बड़ौदा से मुंबई के लिए एक नौजवान के रूप में शुरू हुआ था. इस शहर ने मुझे आगे बढ़ाया और विनम्रता सिखाई. इस शहर का प्यार और सबक मेरे लिए अनमोल है. इसने मुझे क्रिकेटर बनाया. मुंबई हमेशा बेहतर बनने की चुनौती देती है और अब आईपीएल के जरिए दो साल बाद घर वापस आया.

 

हार्दिक ने फैंस से क्या मांगा

 

हार्दिक ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले मुंबई के फैंस से एक खास अपील की. उन्होंने फैंस से अटल सपोर्ट चाहा है. दरअसल रोहित से कप्तानी लेने के बाद उन्हें विरोध झेलना पड़ा था. सोशल मीडिया पर फैंस ने मुंबई इंडियंस के कदम पर नाराजगी जाहिर की थी. हार्दिक ने फैंस को लेकर कहा,


हमें जीत तभी मिलेगा जब हमारे फैंस का पुराना सहयोग मिलेगा. इसके अलावा मैं तय करूंगा कि हरेक सपोर्टर को रोमांचित सीजन देखने को मिले. यह एक सफर है, हम साथ-साथ एन्जॉय करेंगे.


 

 

 

हार्दिक ने बताया कैसे आईपीएल ने बदला जीवन


हार्दिक ने इस दौरान अपने पहले आईपीएल सीजन का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे आईपीएल 2015 ने उन्हें बदल दिया. हार्दिक ने बताया,

 

जब मैं आईपीएल 2015 को याद करता हूं तो बड़ौदा से आना मेरे लिए जीवन बदलने वाला पल रहा. मेरे करियर में वह साल अहम था. बड़े खिलाड़ियों के बीच मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए टर्निंग पॉइंट रहा. जब आपको इस तरह के स्थापित खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है तब जीवन बदल जाता है. अहम नॉकआउट मैचों में दो प्लेयर ऑफ दी मैच जीतना जोरदार था. 
 

 

हार्दिक की मुंबई के साथ दूसरी पारी 24 मार्च को शुरू होगी गुजरात से मुकाबला है.

 

ये भी पढे़ं

IPL 2024: एमएस धोनी की CSK को झटका, स्‍टार बल्‍लेबाज सर्जरी के चलते करीब 8 हफ्ते के लिए हुआ बाहर
Rajasthan Royals ने IPL 2024 के लिए लॉन्च की जर्सी, राजस्थान की बांधणी डिजाइन ने लगाए चार चांद, चहल का भी रहा रोल, देखिए Video
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को इस देश के प्‍लेयर्स पर सबसे ज्यादा भरोसा, यहां देखें पैट कमिंस से पहले के सभी कप्‍तानों का रिपोर्ट कार्ड

लोकप्रिय पोस्ट