icon

हार्दिक पंड्या टूटे दिल के साथ डग आउट में बैठे रहे, कोई खिलाड़ी नहीं आया पास, CSK के दिग्गज ने पूछा हाल तो हुए भावुक, देखिए Video

MI vs RR: हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में फैंस ने काफी निशाने पर लिया और खूब चिढ़ाया.

हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस से आकर मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं.
authorShakti Shekhawat
Tue, 02 Apr 03:52 PM

हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का पहला घरेलू मुकाबला काफी मुश्किल रहा. वानखेडे स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना करते हुए वे पहले टॉस हारे, फिर दर्शकों की बूइंग झेली और आखिर में मैच का नतीजा भी उनके पक्ष में नहीं गया. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई की यह इस सीजन लगातार तीसरा हार रही. मैच के बाद हार्दिक गम में डूबे हुए अकेले मुंबई के डग आउट में काफी देर तक बैठे रहे. इस दौरान उनकी टीम का कोई साथी मिलने नहीं आया. हार और फैंस की आलोचना का असर साफ-साफ उनके चेहरे पर दिख रहा था. वे बुझे चेहरे और टूटे दिल के साथ बैठे रहे. पहले राजस्थान रॉयल्स के किसी खिलाड़ी ने उनसे बात की. इसके बाद अंबाती रायडू उनके हालचाल जानने के लिए आए.

 

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक और अंबाती रायडू की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें रायडू मुंबई के कप्तान को दिलासा देते दिखाई देते हैं. वे उनके कंधे पर हाथ रखते हैं और बात करते हैं. बाद में जाते समय गर्मजोशी से हाथ मिलाते हैं और हार्दिक का कंधा थपथपाते हैं. इसके बाद मुंबई के कप्तान सिर नीचे किए देखते रहते हैं. वे गहरी सांस लेते हैं. उनके चेहरे से साफ झलकता है कि हार से कितने हताश हैं. उनकी आंखें भावुक होने की गवाही देती है. रायडू 2018 से 2023 तक सीएसके के साथ रहे. लेकिन इससे पहले वे मुंबई का ही हिस्सा थे. मुंबई इंडियंस ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा,

 

हम क्यों गिरते हैं? इसलिए कि हम खुद को ऊपर उठाना सीख सकें.

 

 

हार्दिक के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा पहला होम मैच

 

हार्दिक को मुंबई के होम ग्राउंड में फैंस ने काफी चिढ़ाया. जब-जब स्टेडियम की स्क्रीन पर उनकी तस्वीर आई या उनका नाम पुकारा गया तब फैंस ने बूइंग की और रोहित शर्मा के पक्ष में नारे लगाए. मैच के आखिर में एक बार तो ऐसा हुआ कि रोहित ने फैंस को हाथ से इशारा कर ऐसा नहीं करने को कहा. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में मुंबई को छह विकेट से हार मिली. इससे पहले टीम को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद से हार झेलनी पड़ी. अभी टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: हार्दिक पंड्या नहीं झेल पाए तीसरी हार का दर्द, टीम को लेकर सोशल मीडिया पर दिया बड़ा बयान, जानिए किसके बारे में क्या कहा
बड़ी खबर: बीसीसीआई ने बीच टूर्नामेंट बदला IPL 2024 शेड्यूल, 2 बड़े मुकाबलों और 4 टीमों पर पड़ा असर, जानिए पूरी डिटेल्स
रितिका सजदेह: स्पोर्ट्स मैनेजमेंट से कमाया नाम, कजिन के साथ चलाई 150 करोड़ की कंपनी, विराट-रोहित को दिलाए करोड़ों के विज्ञापन

लोकप्रिय पोस्ट