icon

Gujarat Titans IPL 2023: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को सता रही यह समस्या, 5 मैच में दो बार इस वजह से मिल चुकी है शिकस्त

मौजूदा चैम्पियन गुजरात टाइंट्स (Gujarat Titans) की टीम इस सत्र में अपने स्कोर का बचाव करने के लिए संघर्ष कर रही है.

Gujarat Titans IPL 2023: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को सता रही यह समस्या, 5 मैच में दो बार इस वजह से मिल चुकी है शिकस्त
authorPTI Bhasha
Thu, 20 Apr 04:31 PM

मौजूदा चैम्पियन गुजरात टाइंट्स (Gujarat Titans) की टीम इस सत्र में अपने स्कोर का बचाव करने के लिए संघर्ष कर रही है. टीम के मेंटोर (मार्गदर्शक) गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten)ने स्वीकार किया कि यह टीम के लिए चिंता का विषय है और कहा कि व्यवस्थित गेंदबाजी नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने अब तक जो पांच मैच खेले हैं उनमें से तीन मैच में उसने जीत दर्ज की है जबकि वह दो मैचों में अपने स्कोर का बचाव नहीं कर पाया था. कर्स्टन ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पिछले आईपीएल में हमने चार मैचों में अपने स्कोर का बचाव किया था जबकि छह मैचों में लक्ष्य हासिल किया था. इस बार हम अभी तक अपने स्कोर का बचाव नहीं कर पाए हैं लेकिन अभी टूर्नामेंट के शुरुआती दिन हैं.’

 

उन्होंने कहा, ‘पिछले साल हमारे पास व्यवस्थित गेंदबाजी आक्रमण था. इस बार कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं. इसके अलावा जिस खिलाड़ी पर हम महत्वपूर्ण ओवरों में भरोसा करते हैं जरूरी नहीं कि वह इसके लिए तैयार हो.’ गुजरात को संभवत: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की कमी खल रही है जिन्हें उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को सौंप दिया था. कर्स्टन ने कहा, ‘प्रत्येक टीम को अलग-अलग परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना होता है और हमारे पास इस विभाग पर ध्यान देने और उसे व्यवस्थित करने का मौका है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि यह भूमिका सही खिलाड़ी निभा रहा है.’

 

कर्स्टन ने गिल को सराहा


दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व बल्लेबाज ने शुभमन गिल की भी प्रशंसा की जिन्होंने गुजरात को अभी तक अच्छी शुरुआत दिलाई है. गिल ने अभी तक पांच मैचों में 228 रन बनाए हैं. उन्होंने कहा, ‘वह (गिल) एक कुशल बल्लेबाज के रूप में सामने आया है. भारतीय टीम की तरफ से सभी फॉर्मेट में उनके शानदार प्रदर्शन से इसका पता चलता है. हम जानते थे कि वह कुशल बल्लेबाज है. शुभमन के लिए अगला स्तर यह होगा कि वह अपने कौशल का कैसे इस्तेमाल करता है और खेल पर किस तरह से प्रभाव डालता है.’

 

ये भी पढ़ें

Virat Kohli Captaincy: विराट कोहली को दो साल बाद फिर मिली आरसीबी की कप्तानी, जानिए क्यों हुआ ऐसा
KL Rahul Fined: केएल राहुल को राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद मिली सजा, चुकाने पड़े 12 लाख

लोकप्रिय पोस्ट