icon

GT vs MI मुकाबले से पहले इशान किशन ने गिल को जड़ा थप्पड़, शुभमन ने इस अंदाज में लिया बदला, अर्जुन तेंदुलकर की भी छूटी हंसी, VIDEO

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में मंगलवार को दो बड़ी टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. इसमें एक तरफ रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और दूसरी ओर हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस है. एक टीम 5 बार की चैंपियन है जबकि दूसरी पिछले साल की डिफेंडिंग चैंपियन. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित और हार्दिक की टक्कर होगी. ऐसे में मैच से पहले खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच एक वीडियो बेहद ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अच्छे दोस्त इशान किशन और शुभमन गिल एक दूसरे को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं.

gt vs mi मुकाबले से पहले इशान किशन ने गिल को जड़ा थप्पड़, शुभमन ने इस अंदाज में लिया बदला, अर्जुन तेंदुलकर की भी छूटी हंसी, video
authorSportsTak
Tue, 25 Apr 09:33 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में मंगलवार को दो बड़ी टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. इसमें एक तरफ रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और दूसरी ओर हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस है. एक टीम 5 बार की चैंपियन है जबकि दूसरी पिछले साल की डिफेंडिंग चैंपियन. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित और हार्दिक की टक्कर होगी. ऐसे में मैच से पहले खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच एक वीडियो बेहद ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अच्छे दोस्त इशान किशन और शुभमन गिल एक दूसरे को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं.

 

 

 

इशान- गिल ने की मस्ती


दरअसल इशान किशन अभ्यास के लिए मैदान पर उतर चुके थे और वो शुभमन गिल का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में जैसे ही शुभमन आए. इशान ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि दोनों के बीच ये सबकुछ मजाकिया अंदाज में हुआ. इशान ने यहां गिल से कुछ कहा भी और फिर बाद में गिल ने भी इशान के सिर के पीछे थप्पड़ मार दिया. वहीं साइड से गुजर रहे अर्जुन तेंदुलकर ये सबकुछ देखकर हंसने लगे.

 

वीडियो वायरल


मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. बता दें कि इशान किशन इस सीजन अब तक फ्लॉप रहे हैं और उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. मुंबई के लिए वो ओपनिंग में रन नहीं बना पा रहे हैं. जबकि गुजरात की तरफ से ओपन करने वाले शुभमन गिल तगड़े फॉर्म में हैं. गिल लगातार रन ठोक रहे हैं और गुजरात को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं.

 

बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन ने टूर्नामेंट में अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.33 की औसत और 141.67 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाये हैं. वहीं 23 वर्षीय शुभमन गिल ने भी छह मैच खेले हैं और 38 की औसत से 228 रन बनाये हैं.

 

गुजरात टाइंटस की टीम अब तक 6 मैचों में 4 मैच पर कब्जा कर चुकी है और टीम चौथे पायदान पर हैं. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं और 3 में उसे हार मिली है. टीम 7वें पायदान पर है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों के बीच अमहदाबाद में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

 

ये भी पढ़ें:

KKR के रिंकू सिंह ने उतारी विराट कोहली की नकल, शुभमन गिल के साथ किया इंस्टाग्राम लाइव, GT के बल्लेबाज ने की खूब फरमाइश

एक ओवर में गिरे तीन विकेट तो दिल्ली के बल्लेबाज को छोड़नी पड़ी कॉफी, तुरंत भागकर पहुंचा मैदान पर, अब खुद सुनाया पूरा किस्सा

 

लोकप्रिय पोस्ट