icon

'गौतम गंभीर से मैं कैसे कह दूं कि तुम...', बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हर फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच होने पर क्यों कहा ऐसा ?

Gautam Gambhir : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया का हेड कोच गौतम गंभीर को चुना गया और अब उनको लेकर जय शाह ने बड़ा बयान दिया,

आईपीएल 2024 सीजन की जीत के बाद गौतम गंभीर संग जय शाह
authorShubham Pandey
Thu, 15 Aug 01:16 PM

Gautam Gambhir : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत के साथ भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया. इसके बाद द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यभार गौतम गंभीर को सौंपा गया. बीसीसीआई सचिव जय शाह से जब क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने गंभीर का नाम लेते हुए करारा जवाब दिया.


जय शाह ने क्या कहा ?

 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में भारत के अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोच रखने की बात पर कहा,

 

हम जिस भी कोच को चुनते हैं तो हमें फिर उसकी बात सुननी होती है. जब हमने गौतम गंभीर को सेलेक्ट किया और वह तीनो फॉर्मेट में कोचिंग के लिए तैयार हैं तो मैं कौन होता हूं, जो उनसे कह दूं कि आप एक फॉर्मेट में कोचिंग दे सकते हैं . 70 प्रतिशत हमारे खिलाड़ी सभी फॉर्मेट खेलते हैं. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जब राहुल द्रविड़ ने ब्रेक लिया तो वीवीएस लक्ष्मण आगे आए.

 

गंभीर के पास दो बड़े मौके 


मालुम हो कि पाकिस्तान और इंग्लैंड समेत कई ऐसे देश हैं. जिनके लिमिटेड ओवर्स और टेस्ट क्रिकेट के कोच अलग-अलग हैं. पाकिस्तान ने जहां लिमिटेड ओवर्स का कोच गैरी कर्स्टन को चुना तो जेसन गिलेस्पी को टेस्ट क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया है. लेकिन भारत में अभी तक ऐसा अभी तक देखने को नहीं मिला है. गंभीर से पहले टीम इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट के हेड कोच की भूमिका राहुल द्रविड़ निभा रहे थे. जब अब गंभीर भारत को अपनी कोचिंग में पहले 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और उसके बाद 2027 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलाना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli-Rohit Sharma : विराट कोहली और रोहित शर्मा को दलीप ट्रॉफी में क्यों नहीं मिली जगह? जय शाह ने बताई ये बड़ी वजह

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी, कहा - टीम इंडिया इस बार…

Dhoni-Raina Retirement : 15 अगस्त के दिन ही धोनी और उनके साथी सुरेश रैना ने क्यों किया था संन्यास का ऐलान? अब इस बड़े प्लान से उठा पर्दा

लोकप्रिय पोस्ट