icon

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर को बनाया जाए टीम इंडिया का हेड कोच, पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने कहा - कोई मुश्किल इंसान...

Gautam Gambhir : आईपीएल 2024 सीजन में गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने फाइनल में जगह बनाई तो पाकिस्तान के वसीम अकरम ने ठोका बड़ा दावा.

आईपीएल 2024 के दौरान केकेआर की जर्सी में गौतम गंभीर
authorShubham Pandey
Wed, 22 May 08:54 AM

Gautam Gambhir : आईपीएल 2024 सीजन में गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से आठ विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना डाली. जिसके बाद गौतम गंभीर का नाम उनके काम की वजह से चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने माना कि टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर को चुना जाना चाहिए और इसके पीछे का कारण भी अकराम ने विस्तार से समझाया.


गंभीर को लेकर वसीम अकरम ने क्या कहा ?

 

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जून माह में समाप्ति के बाद टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में उनके बाद अगले कोच के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे तो गौतम गंभीर का नाम रिपोर्ट के अनुसार सबसे आगे चल रहा है. इसको लेकर पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा,

 

मेरे हिसाब से सबसे बेस्ट उम्मीदवार गौतम गंभीर ही हैं और अब सारा मामला इस पर निर्भर करता है कि वह इसे स्वीकारते हैं या नहीं. उन्होंने राजनीति छोड़ दी क्योंकि उसमे बहुत ज्यादा समय लग गया. वह काफी बुद्धिमान व्यक्ति हैं और जानते हैं कि राजनीति में काफी समय खप जाता है. इसलिए उन्होंने ये फैसला किया होगा और उनकी दो प्यारी बेटियां भी हैं.

 

वसीम अकरम ने बताई गंभीर की खासियत 

 

वसीम अकरम ने आगे गौतम गंभीर की खासियत बताते हुए कहा,

 

गंभीर बहुत ही सीधे और सरल स्वभाव वाले इंसान हैं. वह कोई मुश्किल इंसान नहीं बल्कि जो भी है वह सामने कह देते हैं. उनके विचार हमेशा स्पष्ट रहते हैं और सटीक बोलते हैं. ये एक ऐसा गुण है जो भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है. ज्यादातर लोग ऐसी बात करते हैं, जिससे किसी को ठेस न पहुंचे लेकिन गंभीर वह इंसान है अगर उसे आपकी कोई बात पसंद नहीं आएगी तो वह सीधा आपके चेहरे के सामने बोल देगा. यही उनकी असली खूबी है, जिससे हर कोई उन्हें पसंद करता है. वह मैच के दौरान आक्रामक हो जाते हैं और टीम में अभी आक्रामकता लेकर आते हैं. लेकिन निजी जीवन में वह ऐसे कतई नहीं है.  

 

वसीम अकरम ने अंत में अन्य विकल्पों के बारे में बात करते हुए कहा,

 

मेरे ख्याल से इस रेस में आशीष नेहरा और वीवीएस लक्ष्मण जैसे नाम भी शामिल होंगे. नेहरा ने अच्छा काम किया है और लोग उन्हें पसंद भी करते हैं. हर कोई उनसे प्यार करता है. इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण भी हैं, जो एनसीए प्रमुख हैं. द्रविड़ भी इससे पहले एनसीए प्रमुख थे और फिर टीम इंडिया के कोच बने. इस तरह भारतीय क्रिकेट में हर एक चीज का प्रोसेस है. मेरे ख्याल से उनके पास कई विकल्प हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

1800 KM दूर बीमार मां को KKR के लिए छोड़कर IPL में लौटा ये पठान, फाइनल में जाते ही बयां किया दर्द, कहा - उनकी हालत...

Gautam Gambhir : IPL 2024 सीजन से पहले ही गौतम गंभीर ने KKR को फाइनल तक लाने का किया था वादा, अब वायरल हुआ ये पुराना Video
KKR vs SRH : केकेआर के आंद्रे रसेल ने फाइनल में जाते ही आरसीबी को दो चेतावनी, सुनील गावस्कर के सामने कहा - हम पूरी तरह से...

लोकप्रिय पोस्ट