icon

गौतम गंभीर ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के बाद कही जोरदार बात, बोले- ज्यादा चढ़ाओ मत...

यशस्वी जायसवाल ने भारत-इंग्लैंड के बीच विशाखापतनम टेस्ट में 209 रन की जबरदस्त पारी खेली. यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक रहा जो छठे टेस्ट में आया.

गौतम गंभीर की गिनती के सबसे सफल बाएं हाथ के बल्लेबाजों में होती है.
authorShakti Shekhawat
Sat, 03 Feb 07:26 PM

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक को लेकर ज्यादा हाइप करने की जरूरत नहीं है. उनका कहना है कि इससे उस पर अपेक्षाओं का दबाव बढ़ेगा और उसका नैचुरल खेल प्रभावित होगा. जायसवाल ने भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापतनम टेस्ट में 209 रन की जबरदस्त पारी खेली. यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक रहा. वह भारत की ओर से टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. अपना छठा टेस्ट खेल रहे जायसवाल ने 290 गेंद का सामना किया और 19 चौके व सात छक्के लगाए. इससे भारत ने पहली पारी में 396 रन का स्कोर खड़ा किया.

 

जायसवाल से पहले भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों में गौतम गंभीर ने दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था. गंभीर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मैं उस नौजवान को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं लेकिन सबसे जरूरी मैं सबसे कहना चाहता हूं कि इस युवा को खेलने दें. हम देख चुके हैं कि भारत में ऐसी आदत है विशेष रूप से मीडिया में कि वह उपलब्धियों को ज्यादा तवज्जो देती है और उन्हें टैग देते हुए हीरो की तरह बना देते हैं. अपेक्षाओं का दबाव उन पर भारी पड़ जाता है और खिलाड़ी अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाते. उसे बढ़ने दो और क्रिकेट एन्जॉय करने दो.'

 

गंभीर ने गिल-अय्यर का किया बचाव

 

42 साल के गंभीर ने बल्ले से नाकाम हो रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का समर्थन किया और कहा कि उन्हें समय देना चाहिए. गिल और अय्यर दोनों ही इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की तीन पारियों में अभी तक बड़े रन नहीं बन पाए हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टेस्ट में वे नाकाम रहे थे. गिल ने पिछली नौ टेस्ट पारियों में केवल एक अर्धशतक बनाया है. अय्यर का भी ऐसा ही हाल है. दोनों पर बाहर होने की तलवार लटक रही है. गंभीर ने कहा, 'हमें उन्हें समय देना चाहिए क्योंकि वे क्वालिटी खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारत के लिए अच्छा खेल दिखाया है. इसी वजह से वे भारत के लिए खेल रहे हैं.'

 

अय्यर आईपीएल 2024 में गंभीर के साथ काम करते दिखाई देंगे. वे कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं तो गंभीर इस फ्रेंचाइज के मेंटॉर हैं. 

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर : Virat Kohli फिर बनने वाले हैं पिता? एबी डिविलियर्स ने बताया-दूसरा बेबी आने वाला है, कोहली-अनुष्का को बधाई
India A vs England Lions : शुभमन गिल के साथी ने शतक से इंग्लैंड को खदेड़ा, 403 रन का टारगेट देकर जीत से 8 कदम दूर इंडिया
IND vs ENG 2024: जसप्रीत बुमराह के 5 स्पैल, 2 असहाय बल्लेबाज, रोहित शर्मा का एक इशारा और इंग्लैंड की बैटिंग के परखच्चे उड़े

लोकप्रिय पोस्ट