icon

IND vs ENG : वर्ल्ड कप में भारत की लगातार छठवीं जीत के बाद ये क्या बोल गए गौतम गंभीर, कहा - रोहित शर्मा कप्तान नहीं बल्कि...

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया की लगातार छठव्वीं जीत के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा की तारीफ़ में कसीदे पढ़ डाले.

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा
authorSportsTak
Sun, 29 Oct 10:58 PM

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार जीत का 'सिक्स' लगाया. जिसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में कहीं ना कहीं एंट्री भी कर डाली. इस तरह भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दे डाला.

 

रोहित के कायल हुए गंभीर 

 

इंग्लैंड के सामने 100 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि एक कप्तान और लीडर में अंतर होता है. भारत ने बहुत सारे कप्तान देखे हैं लेकिन सही मायने में रोहित शर्मा के लीडर है. वह सेल्फलेस है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा को लेकर गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा था कि भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा एक तरह से क्रांति लाने का काम कर रहे हैं. कोई भी पीआर एजेंसी और ना ही कोई मार्केटिंग एजेसी ऐसा काम कर सकती है. रोहित शर्मा आगे आकर भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के लिए खेल रहे हैं. ना कि किसी रिकॉर्ड और आंकड़ें को देखकर वह बैटिंग कर रहे हैं. वो शतक के लिए नहीं खेलते और अपनी पारी से टीम को आगे लेकर जा रहे हैं जो कि एक कप्तान का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है.  

 

 

ऐसा रहा मैच का हाल 

 

वहीं मैच की बात करें तो रोहित शर्मा (87 रन) के बाद भारत के लिए अंत में सूर्यकुमार यादव ने 49 रनों की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 229 रन बनाए और इंग्लैंड को चेज करने के लिए 230 रनों का टारगेट दिया है. इसके जवाब में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की कहर बरपाती तेज गेंदबाजी के लिए अंग्रेज लखनऊ के मैदान में टिक नहीं सके और उनकी टीम 129 रनों पर सिमट गई. जिससे भारत ने 100 रन से आसानी से मैच अपने नाम किया. भारत के लिए चार विकेट शमी ने तो तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किए. जबकि दो विकेट कुलदीप यादव और एक विकेट जडेजा ने चटकाया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : गोल्डन डक पर आउट होते ही बौखला गए जो रूट, अंपायर को बल्ला दिखाकर ये क्या कर डाला? देखें Video

Virat Kohli Duck: विराट कोहली इंग्लैंड की साजिश में फंसे, 9 गेंद में बिना खाता खोले आउट, वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार नाम हुआ जीरो

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे जैसे देश, इंग्लैंड, बांग्लादेश पर भी मंडरा रहा खतरा, जानिए क्यों
IND vs ENG : जिस 'अंपायर्स कॉल' पर रोया पाकिस्तान, वही जडेजा का बनी काल, इंग्लैंड के खिलाफ ये क्या हुआ?

लोकप्रिय पोस्ट