icon

टीम इंडिया के गेंदबाजों को अलग तरह की गेंद दे रहा आईसीसी, पाकिस्तानी क्रिकेटर का संगीन आरोप, कहा- जांच कराओ

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाजी तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का सामना करना विरोधी टीमों के लिए सबसे मुश्किल काम हो रखा है.

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भारतीय तेज गेंदबाजी के दो अहम किरदार.
authorShakti Shekhawat
Fri, 03 Nov 03:07 PM

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर ढा रखा है. जो भी टीम भारत का सामना कर रही है उसकी बल्लेबाजी की पोल खुल जा रही है. श्रीलंका इसका ताजा उदाहरण जो भारतीय टीम के सामने मुंबई में खेलते हुए 55 रन पर सिमट गया. इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने बेतुका बयान दिया है. उनका कहना है कि कहीं भारत को अलग तरह की गेंद तो नहीं मिल रही हैं. इसकी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब भारत बैटिंग करता है तो रन बनते हैं लेकिन जब वह बॉलिंग करते हैं तो रन बनाना मुश्किल हो जाता है. रज़ा ने एबीएन न्यूज पर यह बयान दिया. उन्होंने पाकिस्तान के लिए सात टेस्ट और 16 वनडे मुकाबले खेले हैं. 

 

रज़ा ने एबीएन न्यूज के शो में कहा, 'हमें समझ नहीं आ रहा. जब बैटिंग हो रही होती है तब जो खिलाड़ी खेल रहे होते हैं तब अच्छा खेलते हैं. जब भारत की बॉलिंग शुरू होती है तब हमने देखा है कि कुछ डीआरएस फैसले भी उनके पक्ष में गए हैं. मेरे ख्याल से सात से आठ ऐसे फैसले हैं जो क्लोज थे और स्टंप्स के पास थे जो उनके पक्ष में गए हैं. लेकिन गेंद का रिएक्शन नज़र आया आज (मोहम्मद) शमी और (मोहम्मद) सिराज जैसे बॉलर्स ऐसे लग थे जैसे एलन डॉनल्ड और मखाया एनटिनी हो. जब हम साउथ अफ्रीका जाते थे तो वे ऐसी बॉलिंग करते थे. वहां पर गेंद की एक तरफ चमक होती थी और दूसरी तरफ नहीं होती थी. गेंद स्विंग होती और सीम होती. मुझे यहां लग रहा है कि दूसरी पारी में गेंद भी बदल जाता है. यह गेंद आईसीसी दे रहा या थर्ड अंपायर दे रहा है या बीसीसीआई दे रहा है. गेंदों की भी जांच होनी चाहिए.'

 

 

रज़ा ने आगे कहा, 'शमी ने पहला ही बॉल स्टंप्स में कराया. अभी टीम 357 रन की पिटाई खाकर फील्डिंग टीम ऊपर गई है ड्रेसिंग रूम में चेंज कर रही है कि हाईलाइट्स चलने लग गई हैं. सीधी-सीधी गेंदें थी जिन पर बल्लेबाज आड़े बल्ले से खेल रहे थे. ऐसे में मुझे लग रहा है कि गेंदों की भी जांच करनी चाहिए.'

 

रज़ा बोले- मुझे गेंद पर हो रहा शक

 

जब एंकर ने उनसे पूछा कि यहां पर दुनिया के सभी बॉलर साधारण लग रहे हैं जबकि भारतीय बॉलर असाधारण दिख रहे हैं, ऐसा क्यों. रज़ा ने कहा, 'हमारे दौर में तो एक ही गेंद चलती थी. तब उसे पुराना होने पर शाइन कर स्विंग हासिल कर लेते थे. अब तो दोनों तरफ से नई गेंद इस्तेमाल होती है. तीन स्लिग लगा रखी हैं. कीपर केएल राहुल को काफी ऊपर पकड़ रहे हैं. गेंद अतिरिक्त कठोर हैं और उस पर एक्स्ट्रा लेयर भी लग रही. इसलिए जांच होनी चाहिए. बॉल चैक होनी चाहिए. इस पर बहस होनी चाहिए. जब उनकी गेंद आगे गिरती है तो गायब हो जाती है. मुझे इस पर शक हो रहा तो इस पर ध्यान देना चाहिए.'

 

ये भी पढ़ें

भारत-साउथ अफ्रीका मैच में नहीं होगा विराट कोहली के बर्थडे का जश्न, BCCI की वजह से बंगाल क्रिकेट ने रद्द किया प्लान
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर, इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस
IND vs SL: जोरदार जीत के बाद रोहित शर्मा ने किया मजेदार खुलासा, कहा- इन दो लोगों पर छोड़ रखा है DRS लेने का जिम्मा

लोकप्रिय पोस्ट