icon

टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया, टीम की कप्तानी की, अब इस पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने अचानक संन्यास लेकर चौंकाया

जावेरिया खान ने 2008 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कदम रखा और 33 मैचों में कप्तानी भी की. उन्होंने कुल 228 वनडे और टी20 मुकाबले पाकिस्तान की ओर से खेले.

जावेरिया खान (बाएं) पाकिस्तान की कप्तान रही हैं.
authorShakti Shekhawat
Thu, 21 Mar 04:51 PM

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान जावेरिया खान से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने पाकिस्तान के लिए वनडे और टी20 में मिलाकर कुल 228 मुकाबले खेले और कुल 4903 रन बनाए. जावेरिया का करियर लगभग 16 साल का रहा. उन्होंने 2008 में वनडे डेब्यू किया था और 2009 में टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा था. उन्होंने 33 मुकाबलों में पाकिस्तान की कप्तानी की. इनमें से 16 टी20 इंटरनेशनल रहे तो 17 वनडे मैच थे. वह 2018 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम कप्तान थी. इसके बाद 2020 टी20 वर्ल्ड कप में भी दो मैचों में कमान उनके पास ही थी.

 

35 साल की जावेरिया ने सोशल मीडिया के जरिए संन्यास की जानकारी दी. उन्होंने कहा,

 

खुशी और गम थे लेकिन सबसे ऊपर गर्व था जिसने मुझे 15 साल तक चलाए रखा. मेरे क्रिकेट के सफर में जो बाधाएं आईं उनसे ऊपर पाकिस्तान की जर्सी को पहनने का सम्मान रहा. अब जब मैं पीछे देखती हूं तो मुझे बड़ी संतुष्टि मिलती है कि मेरे दोस्तों और मैंने जो रास्ता चुना वह पहले अनजाना था लेकिन अब वह पाकिस्तान की बहुत सारी लड़कियों के लिए खुल गया है. चीजें बदलती हैं, कहानियां बदलती हैं और नया रास्ता खुलता है.

 

 

जावेरिया 2023 से थी पाकिस्तान टीम से बाहर

 

जावेरिया ने पाकिस्तान के लिए 2009, 2013 और 2017 वर्ल्ड कप खेले. इसके बाद 2022 वर्ल्ड कप में उन्होंने एक मैच खेला जो भारत के सामने था. बाकी मैचों में खराब फॉर्म के चलते वह बाहर रही. वह आखिरी बार पाकिस्तान की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2023 में खेली थी. इसके बाद से बाहर चल रही थी. जावेरिया ने वनडे में 17 और टी20 इंटरनेशनल में 11 विकेट निकाले हैं.

 

जावेरिया ने रिटायरमेंट को लेकर कहा,

 

हर चीज का वक्त होता है और अब मुझे लगता है कि संन्यास की घोषणा करने का समय आ गया है. हालांकि मैं लीग क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहूंगी. पाकिस्तान के झंडे को वैश्विक स्तर पर थामे रखने का मौका देने के लिए मैं पाकिस्तान की शुक्रगुजार रहूंगी. 

 

ये भी पढे़ं

CSK Captain : एमएस धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी, रवींद्र जडेजा की अनदेखी कर IPL 2024 में इस सुपरस्टार को दी गई टीम की कमान
IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के चौथे कप्तान, धोनी के अलावा ये दो दिग्गज भी संभाल चुके हैं टीम की कमान
IPL 2024: एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने पर चेन्नई सुपर किंग्स ने क्या कहा, ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर दी यह जानकारी

लोकप्रिय पोस्ट