icon

3000 से ज्‍यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा, 18 साल की उम्र में किया था बड़ा करिश्‍मा

Derek underwood dies: डेरेक अंडरवुड का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. अपने तीन दशक के करियर में उन्‍होंने 3000 से ज्‍यादा विकेट लिए थे

पाकिस्‍तान के खिलाफ गेंदबाजी करते डेरेक अंडरवुड
authorकिरण सिंह
Mon, 15 Apr 10:43 PM

महान इंग्लिश गेंदबाज डेरेक अंडरवुड ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वो 78 साल के थे. उनकी कांउटी टीम केंट ने उनके निधन की जानकारी दी. डेडली नाम से मशहूर बेस्‍ट स्पिनर अंडरवुड ने बहुत ही कम उम्र में बड़े-बड़े कमाल कर दिए थे. 17 साल की उम्र में केंट के लिए अपने करियर की शुरुआत करने वाले अंडरवुड ने अपने करीब तीन दशक के करियर में कुल 1087 मैच खेले, जिसमें 3037 विकेट लिए.

 

उन्‍होंने 1966 से 1982 के बीच इंग्‍लैंड के लिए 86 टेस्‍ट और 26 वनडे मैच खेले. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 297 टेस्‍ट विकेट और 32 वनडे विकेट थे. वो इंग्‍लैंड के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज थे. इस दौरान उन्‍होंने टेस्‍ट में 6 बार 10 विकेट, 17 बार फाइफर लिया. 676 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में उनके नाम 2465 विकेट और  411 लिस्ट ए में 572 विकेट थे. फर्स्‍ट क्‍लास में उन्‍होंने 47 बार 10 विकेट और 153 बार फाइफर लिया.

 

1975 वर्ल्‍ड कप के किया कमाल

अंडरवुड ने 1975 में खेले गए पहले वर्ल्‍ड कप में हर किसी का ध्‍यान खींच लिया था. उन्‍होंने उस वर्ल्‍ड कप में 22.93 की औसत से 32 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी. हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी थी. उन्‍होंने अपने शानदार सफर में हर कदम पर कमाल किया. कई उपलब्धि करने नाम की. साल 1963 में 18  साल की उम्र में उन्‍होंने केंट के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हुए एक ही सीजन में 100 विकेट लेने का अद्भुत करिश्‍मा कर दिया था. वो 18 साल की उम्र में एक सीजन में 100 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए थे.  

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने रन के साथ रिकॉर्ड भी बरसाए, SRH vs RCB के मुकाबले में आईपीएल के बड़े रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त

IPL Record: सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 दिन में दो बार तोड़ा सबसे बड़े स्कोर का IPL रिकॉर्ड, RCB बॉलर्स को जमकर कूटा और ठोके 287

IPL 2024: फाफ डु प्‍लेसी ने पैट कमिंस को सुनाई टॉस में धांधली की 'झूठी कहानी', बेंगलुरु के खिलाफ सिक्‍का उछलने से पहले क्‍या हुआ, देखें Video

लोकप्रिय पोस्ट