icon

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाड़ी हार के बाद मनाएंगे 5 दिन की छुट्टी, क्रिकेट किट भारत में छोड़ इस देश जाएंगे, कोच का आदेश- ट्रेनिंग नहीं, मजे करो

भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट 5 फरवरी से होगा. इससे पहले इंग्लिश टीम सात दिन की छुट्टी पर अबू धाबी में रहेगी और परिवार के साथ समय बिताएगी.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे के बीच सात दिन यूएई में बिताएगी.
authorShakti Shekhawat
Tue, 06 Feb 07:30 PM

IND vs ENG Test 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. हैदराबाद टेस्ट में इंग्लिश टीम जीती तो विशाखापतनम में भारत ने कामयाबी हासिल की. तीसरे टेस्ट में अभी 10 दिन का वक्त है. इस अवधि में इंग्लैंड के खिलाड़ी क्रिकेट से दूर रहेंगे. वे किसी तरह की ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं बनेंगे और छुट्टी मनाने के लिए भारत से बाहर जाएंगे. राजकोट में तीसरे टेस्ट से ठीक पहले इंग्लिश टीम भारत पहुंचेगी और मैच से दो दिन पहले ही ट्रेनिंग करेगी. इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने अगले टेस्ट से पहले टीम की तैयारी और खिलाड़ियों को लेकर पूरी जानकारी दी.

 

इंग्लैंड की टीम सात दिन की छुट्टी पर यूएई जाएगी. वहां पर खिलाड़ी आराम करेंगे और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएंगे. इंग्लिश टीम के जाने के लिए बीसीसीआई ने चार्टर प्लेन का बंदोबस्त किया है. माना जा रहा है कि अगले 24 घंटों में मेहमान टीम भारत छोड़ देगी. रोचक बात यह है कि इंग्लिश खिलाड़ी क्रिकेट किट लेकर नहीं जाएंगे. उनकी क्रिकेट किट भारत में ही रहेगी. वे 12 फरवरी को फिर से भारत आएंगे और सीधे राजकोट पहुंचेंगे. इसके बाद 13 और 14 फरवरी को ट्रेनिंग की जाएगी.

 

मैक्कलम ने इंग्लैंड टीम पर क्या जानकारी दी

 

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच मैक्कलम ने इस बारे में बताया कि किसी तरह की ट्रेनिंग नहीं होगी. लड़के अबू धाबी में भारतीय सीरीज के लिए कड़ी मेहनत कर चुके हैं. उन्होंने कहा,

 

हमने पर्याप्त ट्रेनिंग की है, दो अलग-अलग टेस्ट खेले हैं और यह एक मौका है जब जंग की गर्माहट से दूर हटा जाए. मैं राहुल द्रविड़ से बात कर रहा था और उन्होंने बताया कि उनके बंदे अपने-अपने घर जा रहे हैं. हमारे लिए घर दूर है इसलिए हमने अबू धाबी को चुना और हम परिवारों के साथ मजे करेंगे. फिर हम राजकोट जाएंगे और मजबूती से लड़ेंगे.

 

मैक्कलम ने बताया कि टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर है और अब तक के नतीजे यह बताते हैं. उन्होंने कहा, 'हम 1-1 से बराबर हैं जो दिखाता है कि हम मुकाबले में हैं. हमने पिछले दो टेस्ट में शानदार क्रिकेट खेला है. हां, दूसरे टेस्ट में हम गलत साइड में थे लेकिन पहले में जीत हासिल की.'
 

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग का फैन हो गया इंग्लैंड का सूरमा खिलाड़ी, कहा- उसके जैसा कोई नहीं, मुझे उससे नफरत...
IND vs ENG: भारतीय टीम का इस दिन होगा ऐलान! विराट कोहली से मैनेजमेंट ने की बात, जानिए सेलेक्शन की पूरी कहानी
विशाखापत्तनम टेस्ट टीम इंडिया की जीत के साथ इन रिकॉर्ड्स के लिए भी याद रखा जाएगा, जानें किन नामों ने रचा इतिहास

लोकप्रिय पोस्ट