icon

इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे से बाहर हुआ ये धाकड़ गेंदबाज, खुद दी चौंकाने वाली अपडेट

England, Mark Wood Injury Update : इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज और अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मार्क वुड अब साल 2024 में एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे.

इंग्लैंड के एक टेस्ट मैच के दौरान निराश मार्क वुड
authorShubham Pandey
Sat, 07 Sep 09:27 AM

England, Mark Wood Injury Update : इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज और अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मार्क वुड अब साल 2024 में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे. वह इंग्लैंड के बाकी छह टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. जिसके चलते पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे. इंग्लैंड के मार्क वुड ने खुद अपनी इंजरी पर चौंकाने वाली अपडेट दी और साल 2025 में फिट होकर मैदान में वापसी की उम्मीद जताई है.

 

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उठा दर्द 


श्रीलंकाई टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है. इसी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मैंनचेस्टर के मैदान गेंदबाजी करते समय मार्क वुड की दाहिनी जांघ में दर्द महसूस हुआ था. इसके बाद वुड ने लगतार स्कैन करवाया और बाद में पता चला कि उनकी दाहिनी कोहनी की हड्डी में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है. इसे ठीक होने में काफी समय लगेगा. जिसके चलते मार्क वुड अब साल 2024 में वापसी नहीं कर सकेंगे.


मार्क वुड ने अपनी इंजरी के बारे में इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,

 

मुझे एक समय लगा कि यह पहले से परेशान करने वाली कोहनी की नियमित जांच थी. लेकिन जब मुझे पता चला कि मेरी दाहिनी कोहनी की हड्डी में कुछ स्ट्रेस है तो मैं चौंक गया. मैंनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में कमर में मामूली चोट लगने के बाद मुझे और मेडिकल टीम को लगा कि मेरी कोहनी की जांच करवाने का भी ये सही समय है क्योंकि वहां पर थोड़ी जलन हो रही थी. मैं इसे हर तेज गेंदबाज को होने वाली सामान्य परेशानी मानता हूं, जिसके बावजूद मैं खेल रहा था. मैं विशेष रूप से इसलिए आश्चर्यचकित हूं क्योंकि मैं टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं और अपनी गति को भी बनाए रखा था. मैं अब इस साल के बाकी समय में नहीं खेल पाऊंगा क्योंकि मुझे आराम करने और अपनी रिकवरी के लिए समय की आवश्यकता है. अब मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं 2025 की शुरुआत में दमदार वापसी कर सकूंगा.

 

 

 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद 


वहीं इंग्लैंड टीम की बात करें तो अब उसके सिर्फ छह टेस्ट मैच ही बाकी रह गए हैं. जिसमें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड को अक्टूबर माह में पाकिस्तान दौरे पर खेलनी है. इसके बाद दिसंबर में न्यूजीलैंड के सामने भी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चाहेगा कि फरवरी में होने वाले भारत दौरे के लिए मार्क वूड वापसी करें क्योंकि इसके बाद पाकिस्तान में 2025 आईसीसी चैंपियस ट्रॉफी भी खेली जानी है.

 

ये भी पढ़ें :- 

'पाकिस्तान क्रिकेट जोकर्स चला रहे हैं', बांग्लादेश से हार और वनडे चैंपियंस कप पर सवाल उठाते हुए पूर्व खिलाड़ी ने जमकर लगाई लताड़

Paris Paralympics 2024 : LOC में पैर खोने वाले हवलदार ने पैरालिंपिक में जीता कांस्य पदक, नागालैंड के किसी एथलीट ने पहली बार किया ऐसा

Duleep Trophy : सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा फैन, धोनी की तरह CSK कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के छुए पैर, तस्वीर हुई वायरल

लोकप्रिय पोस्ट