icon

2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 7 टीमें तय, एक की राह में रोड़ा भारत, पाकिस्तान की हार से डूबी श्रीलंका

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की टीम ने जीत के साथ 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर डाला.

श्रीलंका, इंग्लैंड, पाकिस्तान
authorSportsTak
Sat, 11 Nov 09:35 PM

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की टीम ने जैसे ही अपने लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज की. उसी समय वर्ल्ड कप 2023 में कभी 10वें पायदान पर चलने वाली इंग्लैंड की टीम ने अब 7वें पायदान पर रहने के साथ साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर डाला है. जिसके चलते अब 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सात टीमें तय हो गई हैं. जबकि नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच अब जंग जारी है. जबकि पाकिस्तान के हारने से इंग्लैंड ने क्वालीफाई कर डाला तो श्रीलंका की टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. 

 

नीदरलैंड्स के सामने भारत 


इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को हराने के साथ वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए 9 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक पर समाप्त किया. जिससे इंग्लैंड की टीम अब 7वें पायदान पर बनी रहेगी. जबकि नीदरलैंड्स की टीम अगर वर्ल्ड कप 2023 में भारत को 12 नवंबर को होने वाले मैच में हरा देती है तो वह 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर बांग्लादेश की टीम 9 में से दो जीत के साथ चार अंक के चलते -1.087 नेट रन रेट से क्वालीफाई कर जाएगी. जबकि श्रीलंका की टीम 9 मैचों में दो जीत से इतने ही चार अंक के साथ बांग्लादेश से खराब -1.419 नेट रन रेट के चलते अब बाहर हो गई है. 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में टॉप-8 में रहने वाली टीमें ही क्वालीफाई करेंगी. 

 


2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने वाली सात टीमें इस प्रकार हैं :- भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान (मेजबान होने के नाते), अफगानिस्तान, इंग्लैंड. जबकि अब नीदरलैंड्स और बांग्लादेश में से कोई एक टीम ही 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर सकेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs ENG : पाकिस्तान के बाहर होने के बीच हताश बाबर आजम, रिजवान के साथ ये क्या किया? Video से मची खलबली!
PAK vs ENG: हारिस रऊफ ने फेंकी ऐसी गेंद जिससे टूट गई गिल्ली, रोकना पड़ा मैच, देखिए Video
6 महीने पहले बाबर ने बताया दुनिया में बेस्ट, वही पाकिस्तानी बॉलिंग वर्ल्ड कप में सुपर फ्लॉप, 2 ही टीमों को कर सके ऑलआउट

लोकप्रिय पोस्ट