icon

ENG vs WI: मार्क वुड की घातक गेंदबाजी देखकर रहम मांगने लगा शतक ठोकने वाला बल्लेबाज, बोला- 'मेरे भी बीवी-बच्चे हैं'

मार्क वुड वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों पर अपनी रफ्तार से कहर ढाते नजर आए. वह 150 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे. कावेम होज ने उन्हें मजाकिया अंदाज में रफ्तार कम करने की अपील की

मार्क वुड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज
authorShrey Arya
Sun, 21 Jul 12:14 PM

वेस्ट इंडीज की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज की ओर से पहली पारी में 120 रन ठोकने वाले कावेम होज दहशत में आ गए. उनकी दहशत का कारण मार्क वुड की गेंदबाजी थी. वुड इस मैच में लगातार 150 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे. जिसके बाद वेस्ट इंडीज के कावेम होज उनसे रहम की दुआ करने लगे गले. मैच के दौरान उन्होंने मार्क वुड को कहा कि उनके घर पर भी बीवी-बच्चे हैं. हालांकि उन्होंने मैच के दौरान यह सारी बात माहौल को हल्का करने करने के लिए कही थी.

 

मार्क वुड का खौफ

 

इंग्लैंड दौरे पर दूसरे मैच के दौरान मार्क वुड वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों पर अपनी रफ्तार से कहर ढाते नजर आए. वह लगातार 150 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी रफ्तार देखकर पहली पारी में वेस्ट इंडीज के लिए शतक लगाने वाले कावेम होज ने उन्हें मजाकिया अंदाज में रफ्तार कम करने की अपील की. हॉज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

 

यह क्रूर था, ऐसा हर दिन नहीं होता कि आप ऐसे खिलाड़ी का सामना करें जो हर गेंद को 90 मील प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ़्तार से फेंकता हो. एक बार मैंने मज़ाक में कहा, 'अरे, मेरे घर पर पत्नी और बच्चे हैं.' मुझे बस हंसना पड़ा, लेकिन यह अच्छा था और इसने शतक को बहुत संतोषजनक बना दिया. टेस्ट क्रिकेट क्रूर है, यह चुनौतीपूर्ण है, यह मानसिक रूप से थका देने वाला है. लेकिन मार्क वुड जैसे किसी खिलाड़ी का सामना करना, यह बहुत चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक था.

 

 

बात अगर मुकाबले की करें तो वेस्ट इंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 416 रन बनाए. जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम ने भी 457 रन बनाए. इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम के पास इस मैच में फिलहाल 207 रन की लीड है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

MLC 2024: 8 चौके, 6 छक्‍के, फिन एलेन ने 30 गेंदों पर बवाल काट सैन फ्रांसिस्‍को को क्‍वालीफायर में पहुंचाया, इस टीम से होगा फाइनल के लिए मुकाबला

भारतीय महिला टीम का पूर्व कोच बनेगा टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच, गौतम गंभीर के साथ करेंगे श्रीलंका का दौरा!

पेरिस पहुंचते ही तीरंदाजी टीम को तगड़ा झटका, भारत लौटेंगे कोच, ओलिंपिक के आगाज से पहले लिया पद छोड़ने का फैसला

लोकप्रिय पोस्ट