icon

IPL 2024 पर कमेंट कर दिग्‍गज ने उड़ाया बाबर आजम की सेना का मजाक, कहा- पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने से अच्‍छा तो इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल खेलते

ENG vs PAK: इंग्‍लैंड ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिहाज से अहम पाकिस्‍तान के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज के लिए अपने प्‍लेयर्स को आईपीएल 2024 से वापस बुला लिया था

जॉस बटलर राजस्‍थान रॉयल्‍स का हिस्‍सा थे
authorकिरण सिंह
Sun, 26 May 04:42 PM

इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये काफी अहम सीरीज है. इस अहम सीरीज के लिए इंग्‍लैंड ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल से वापस बुला लिया था, मगर अब पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्‍लैंड के इस फैसले को गलत बताया. वॉन ने अपने बयान से बाबर आजम की सेना का मजाक भी उड़ा दिया. उनका कहना है कि पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज से ज्‍यादा अच्‍छी तैयारी तो इंग्लिश प्‍लेयर्स की आईपीएल में होती. 


वॉन का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिये अपने क्रिकेटरों को आईपीएल से वापस बुलाकर इंग्लैंड ने गलती की,  क्योंकि उन्हें प्लेऑफ में दबाव के हालात में खेलने का अनुभव नहीं मिल सका जो टी20 वर्ल्‍ड कप में काम आता है. 

 

आईपीएल छोड़कर घर लौट गए थे इंग्लिश खिलाड़ी

 

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ( राजस्थान रॉयल्स), फिल साल्ट ( कोलकाता नाइट राइडर्स ) और विल जैक्स ( रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु )को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के लिये वापिस बुला लिया था, जिसकी सुनील गावस्कर समेत भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी. वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में कहा-


इंटरनेशनल क्रिकेट पहले है, मगर आईपीएल में दबाव उससे कम नहीं. इन खिलाड़ियों को फैंस, मालिकों और सोशल मीडिया के जिस दबाव का सामना करना होता है, वह बहुत बड़ा है. इंग्लैंड ने खिलाड़ियों को वापिस बुलाकर उस दबाव का अनुभव हासिल करने से दूर कर दिया है. आईपीएल प्लेऑफ के दबाव, दर्शकों के दबाव से तैयारियां पाकिस्तान के खिलाफ टी20 खेलने से कहीं बेहतर होती. खासतौर पर साल्ट और जैक्स को तो बहुत कुछ सीखने को मिलता और उनकी तैयारी मजबूत होती. मैं पाकिस्तान या इंग्लैंड टीम का अपमान नहीं कर रहा, लेकिन आईपीएल में दबाव बहुत होता है और इसका स्तर उस बाइलेटरल सीरीज से बेहतर है.


इंग्‍लैड और पाकिस्‍तान के बीच पहला टी20 बारिश के कारण धुल गया था. दूसरे टी20 मुकाबला इंग्‍लैंड ने 23 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. दोनों के बीच तीसरा मुकाबला 28 मई को कार्डिफ और सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 मई को ओवल में खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलिंपिक से पहले चोटिल होने का डर, भारतीय स्‍टार ने बड़े टूर्नामेंट से वापस लिया नाम

T20 World Cup 2024: संदीप लामिछाने को वीजा ना मिलने पर क्‍या है नेपाल का अगला एक्‍शन? बोर्ड अध्‍यक्ष ने दी बड़ी अपडेट

KKR vs SRH Final : बिना खेले केकेआर की टीम बन सकती है आईपीएल चैंपियन, जानिए आईपीएल का ये नियम क्या कहता है ?

लोकप्रिय पोस्ट