icon

Asia Cup के लिए BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान, जानें किस दिन होगा पाकिस्तान से मुकाबला

महिलाओं के एमर्जिंग एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने महिला टीम इंडिया ए का ऐलान कर डाला है.

asia cup के लिए bcci ने किया भारतीय टीम का ऐलान, जानें किस दिन होगा पाकिस्तान से मुकाबला
authorSportsTak
Fri, 02 Jun 11:12 AM

पुरुषों का एशिया कप इस साल 2023 में खेला जाना है. जिसके पाकिस्तान में आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच जहां बहस का दौर जारी है. वहीं बीसीसीआई ने अब महिला एमर्जिंग एशिया कप के लिए महिला टीम इंडिया ए का ऐलान कर डाला है. 14 सदस्यीय महिला टीम इंडिया ए का कप्तान श्वेता सहरावत को चुना गया है.

 

21 जून को होगा फाइनल मुकाबला 


महिलाओं के एमर्जिंग एशिया कप की शुरुआत 12 जून से होगी और ये टूर्नामेंट हांग कांग में खेला जाएगा. जिसमें भारत और पाकिस्तान सहित कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं. इन्हें दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है. 12 जून से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 जून को खेला जाएगा. इसमें महिला टीम इंडिया ए के अलावा थाईलैंड ए, पाकिस्तान ए, बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, हांग कांग ए, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात ए की टीमें भी शामिल हैं.

 

महिला इंडिया 'ए' की टीम इस प्रकार है :- श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी (उप-कप्तान), तृषा गोंगडी, मुस्कान मलिक, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ममता मदीवाला (विकेटकीपर), तिट्स साधु, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्शवी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा. कोच - नूशिन अल खदीर.

 

भारत के मैच इस प्रकार हैं :-

 
इंडिया ए vs हांग कांग ए - 13 जून, 2023
इंडिया ए vs थाइलैंड ए- 15 जून, 2023
इंडिया ए vs पाकिस्तान ए- 17 जून, 2023

 

ग्रुप ए में शामिल टीमें :- भारत ए, पाकिस्तान ए, हांग कांग ए, थाइलैंड ए.

 

ग्रुप बी में शामिल टीमें :- बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, मलेशिया ए, यूएई ए.

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Final: ऐसा बल्ला नहीं देखा, फाइनल से पहले स्टीव स्मिथ ने खास बल्ले से की तैयारी, फैंस के उड़े होश, VIDEO

IPL 2023: हार्दिक पंड्या पर सुनील गावस्कर ने बोला हमला, कहा- मोहित शर्मा की लय बिगाड़ने में कप्तान का सबसे बड़ा हाथ

लोकप्रिय पोस्ट