icon

Duleep Trophy : शुभमन गिल के साथी ने 7 विकेट लेकर श्रेयस अय्यर की टीम को 236 पर किया ढेर, गायकवाड़ की टीम को मिला 233 रनों का लक्ष्य

Duleep Trophy : रेड बॉल से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच की दूसरी पारी में मानव सुथार ने सात विकेट लेकर श्रेयस अय्यर की टीम को हार की तरफ धकेल दिया.

Duleep Trophy के मैच में विकेट लेने के बाद मानव सुथार
authorShubham Pandey
Sat, 07 Sep 10:57 AM

Duleep Trophy : रेड बॉल से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी में जहां कई स्टार बल्लेबाजों जैसे कि ऋषभ पंत, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर कुछ ख़ास नहीं कर सके. वहीं गिल की कप्तानी वाली गुजरात से आईपीएल खेलने वाले मानव सुथार ने गेंदबाजी में कहर बरपाकर नाम बनाया. मानव सुथार ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी से खेलते हुए दूसरी पारी में सात विकेट झटके. जिससे श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी दूसरी पारी में सिर्फ 236 रन ही बना सकी और उसने जीत के लिए इंडिया-सी को 233 रनों का लक्ष्य दिया.


मानव सुथार ने झटके सात विकेट 


अनंतपुर के मैदान में राजस्थान से आने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर मानव सुथार ने इंडिया-सी के लिए दूसरे दिन के बाद तीसरे दिन भी विकेट लेना जारी रखा. इसका आलम यह रहा कि सुथार ने 19.1 ओवर के स्पेल में 49 रन देकर सात विकेट झटके. जिससे श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी एक बार फिर से बड़ा स्कोर नहीं कर सकी और 236 रन ही बना सकी. पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले अय्यर ने दूसरी पारी में 44 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के से 54 रन बनाए. जिससे उनकी टीम 200 का आंकड़ा पार कर सकी. वहीं इंडिया-सी के लिए दूसरी पारी में सुथार के अलावा दो विकेट विजय कुमार वैशाक ने झटके. जबकि पहली पारी में सिर्फ एक विकेट लेने वाले सुथार ने दोनों पारी मिलकर कुल आठ विकेट अपने नाम किए.

 

 

इंडिया-सी के पास जीत का मौका 


वहीं मैच में इससे पहले टॉस जीतकर इंडिया-सी ने पहले गेंदबाजी चुनी थी. इसके जवाब में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी की टीम ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सकी और 164 रन पर ही ढेर हो गई थी. पहली पारी में अय्यर की टीम से अक्षर पटेल ने 118 गेंदों में छह चौके और छह छक्के से 86 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंडिया-सी के बल्लेबाज भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और उनकी टीम 168 रन पर चार रन की बढ़त लेकर सिमट गई थी. लेकिन अब इंडिया-सी 233 रनों के लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज करना चाहेगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

बाबर आजम और शान मसूद का कप्तानी से कटेगा पत्ता! पाकिस्तान का जानिए कौन बनेगा नया कप्तान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Paris Paralympics 2024 : LOC में पैर खोने वाले हवलदार ने पैरालिंपिक में जीता कांस्य पदक, नागालैंड के किसी एथलीट ने पहली बार किया ऐसा

Duleep Trophy : सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा फैन, धोनी की तरह CSK कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के छुए पैर, तस्वीर हुई वायरल

लोकप्रिय पोस्ट