icon

Dwayne Bravo Retirement : एमएस धोनी वाली CSK के चैंपियन खिलाड़ी ने क्रिकेट से पूरी तरह लिया संन्यास, इमोशनल पोस्ट करते हुए कहा - 21 साल से मैं...

Dwayne Bravo Retirement : दुनिया के धाकड़ ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शुमार और डीजे ब्रावो का नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने अब क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया.

सीपीएल में संन्यास लेने के बाद ड्वेन ब्रावो को गॉर्ड ऑफ़ ऑनर देते खिलाड़ी
authorShubham Pandey
Fri, 27 Sep 08:23 AM

Dwayne Bravo Retirement : दुनिया के धाकड़ ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शुमार और डीजे ब्रावो का नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से पूरी तरह संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से वह पहले ही संन्यास ले चुके थे. लेकिन अब 40 साल की उम्र में उन्होंने अपने देश वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग से भी बीच सीजन में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ब्रावो ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए इन्स्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया और दिल की बात कही.

 

चेन्नई के गेंदबाजी कोच हैं ब्रावो

 

साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के साथ ही ब्रावो अन्य रोल में नजर आने लगे थे. आईपीएल 2024 सीजन में ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के डगआउट में गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आए थे. जबकि धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वह पहली बार साल 2018 में जुड़े और इसी सीजन चेन्नई की टीम ने आईपीएल खिताब पर भी कब्ज़ा जमाया था. इस तरह चेन्नई के चैंपियन खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए इन्स्टाग्राम में पोस्ट पर लिखा,

 

एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौरपर 21 साल के सफर का मैंने लुत्फ़ उठाया. सबसे बड़ी बात ये रही कि मैं अपने सपने को जी सका और हर कदम मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया. मेरा मन चलते रहना चाहता है लेकिन अब मेरे शरीर के दर्द और तनाव को मैं सहन नहीं कर सकता हूं. मैंने खुद को ऐसी स्थिति में नहीं रख सकता, जहां से मैं अपने साथियों और फैंस को निराश कर सकूं. इसलिए भारी मन के साथ अब मैं क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेना चाहता हूं. आपके चैंपियन की विदाई!

 

 


चोट के चलते ब्रावो ने लिया संन्यास

 

ब्रावो की बात करें तो कैरेबियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए वह सेंट लूसिया टीम के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. ब्रावो की कमर में चोट आई और यही अब उनके संन्यास की वजह बन गई है. ब्रावो इसी चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुए और उन्होंने अब संन्यास लेने का ऐलान भी कर दिया. साल 2006 से टी20 क्रिकेट खेलने वाले ब्रावो के नाम इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. ब्रावो ने 582 मैचों में 631 विकेट अपने नाम किए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :-

IND vs BAN: क्या बारिश के चलते धुल जाएगा कानपुर टेस्ट? पिच रिपोर्ट से लेकर जानें कैसा रहेगा दूसरे टेस्ट का मौसम

श्रीलंका के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, सुनील गावस्कर भी छूटे पीछे

मैं उस दौरान एक एक्ट्रेस को डेट कर रहा था और क्रिकेट में...ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर युवराज सिंह का चौंकाने वाला खुलासा

लोकप्रिय पोस्ट