icon

क्रिस गेल बने दानवीर! गैस स्टेशन पर जितने लोग पेट्रोल भराने आए सबके पैसे चुकाए, Video ने मचाई धूम

क्रिस गेल प्रोफेशनल लेवल पर आखिरी बार दिसंबर 2023 में खेलते हुए दिखे थे. तब वे लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में गुजरात जायंट्स टीम की ओर से खेले थे.

क्रिस गेल अभी आईपीएल के दौरान एक्सपर्ट के तौर पर दिखते हैं.
authorShakti Shekhawat
Tue, 16 Jan 03:56 PM

वेस्ट इंडीज के धाकड़ क्रिकेटर रहे क्रिस गेल (Chris Gayle) खेल के मैदान पर दमदार खेल के लिए जाने जाते हैं. अब वे क्रिकेटर के रूप में न के बराबर नज़र आते हैं. लेकिन क्रिस गेल एक अनोखी वजह से अभी सोशल मीडिया में चर्चाओं में है. उनका एक वीडियो काफी देखा जा रहा है कि जिसमें वे एक गैस स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर आ रहे लोगों के पैसे चुका रहे हैं. यह मामला जमैका के पॉटमोर का बताया जाता है. इसमें गेल फोन लेकर घूम रहे होते हैं और पेट्रोल भराने आ रहे लोगों से बातें कर रहे होते हैं. वीडियो में वे कहते सुनाई देते हैं, 'आज तुम्हारा लकी दिन है. आप जितने का भी गैस भराएंगे वह सब मैं चुकाऊंगा.'

 

कैरेबियाई मीडिया कंपनी दी ट्रॉपिक्स के एक्स हैंडल से गेल का वीडियो पोस्ट किया गया. इसके साथ लिखा गया है, 'क्रिस गेल पॉटमोर में कल रात को गैस स्टेशन पर सभी लोगों के बिल चुका रहे हैं.' वीडियो में गेल पंप के पास खड़े होते हैं और गाड़ी लेकर आने वाले हरेक शख्स से बात करते हैं. वे इस दौरान उनका नाम पूछते हैं और कहते जाते हैं कि यह आपका लकी दिन है. गेल कुछ लोगों के साथ फोटो भी खिंचाते हैं.

 

 

गेल का कैसा रहा इंटरनेशनल रिकॉर्ड

 

गेल की गिनती दुनिया के आला दर्जे के क्रिकेटर्स में होती है. उन्होंने वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के लिए 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 54 अर्धशतक से 10480 रन रहे. टेस्ट की बात करें तो इस फॉर्मेट में उन्होंने 15 शतक और 37 अर्धशतक लगाए इनके जरिए 7214 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में गेल ने दो शतक और 14 अर्धशतक से 1899 रन बनाए. बल्ले के साथ गेंद से भी गेल ने कमाल किया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 260 विकेट लिए.

 

44 साल के गेल का आईपीएल में भी जलवा रहा. इस टूर्नामेंट में उनके नाम 142 मैच रहे और इनमें छह शतक व 31 अर्धशतक लगाए. आईपीएल में उनकी स्ट्राइक रेट 148.96 की रही. वे प्रोफेशनल लेवल पर आखिरी बार दिसबंर 2023 में खेले थे. तब वे लेजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा थे.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले स्टार गेंदबाज की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की परेशानी, इतने दिनों के लिए मैदान से हुए दूर
सूर्या ने हैट्रिक समेत 6 विकेट लेकर बरपाया कहर, इशान ने भी किए 2 शिकार, 86 रन से वनडे मैच जीती टीम
ICC Under 19 Cricket World Cup 2024: इन 5 स्टेडियमों के भीतर होंगे कुल 41 मुकाबले, भारत यहां खेलेगा सबसे ज्यादा मैच, जानें हर स्टेडियम का हाल

लोकप्रिय पोस्ट