icon

Cheteshwar Pujara : टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अब इस टूर्नामेंट में खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा, सामने आई बड़ी अपडेट

टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अब भारतीय घरेलू क्रिकेट में लौटे चेतेश्वर पुजारा.

Cheteshwar Pujara : टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अब इस टूर्नामेंट में खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा, सामने आई बड़ी अपडेट
authorSportsTak
Sat, 24 Jun 03:56 PM

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम इंडिया (West Indies vs Team India) का ऐलान किया जा चुका है. जिमसें टेस्ट टीम इंडिया के लिए चौंकाने वाला फैसला किया गया और पुजारा को टेस्ट टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद अब पुजारा टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तुरंत घरेलू क्रिकेट में वापसी करके खुद को साबित करना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अब पुजारा दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

 

टाइम ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुजारा भारतीय घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. उन्हें वेस्ट जोन की टीम में शामिल किया जा सकता है. वेस्ट जोन की टीम में पुजारा और सूर्यकुमार यादव दोनों खिलाड़ियों को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौरपर रखा गया था. अब ये दोनों खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह वेस्ट जोन की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. जायसवाल और गायकवाड़ दोनों को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया है. जिन्हें भारतीय टेस्ट टीम में नंबर तीन पर पुजारा के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.  

 

नंबर तीन पर मिलेगी जगह 


हालांकि जायसवाल और गायकवाड़ दोनों सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल के होते हुए दोनों खिलाड़ियों के लिए ओपनिंग में जगह बनना मुश्किल है. अब पुजारा टेस्ट टीम में नहीं हैं तो नंबर तीन पर दोनों युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है.  

 

वहीं पुजारा को टेस्ट टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद चारों तरफ चर्चा चल रही है कि शायद अब उनके लिए टीम इंडिया में दरवाजे बंद हो चुके हैं. इस पर रिपोर्ट में आगे कहा गया कि पुजारा के लिए टीम इंडिया के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं. चयनकर्ता जायसवाल और गायकवाड़ को आजमाना चाहते हैं. यही कारण है कि पुजारा को चुना नहीं गया है. अगर पुजारा घरेलू क्रिकेट में फिर से रन बरसाते हैं तो उनके लिए दरवाजे पूरी तरह से खुले रहेंगे. 35 साल के हो चुके पुजारा अभी तक भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बना चुके हैं. दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन को पहला मैच पांच जुलाई को खेलना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

कुपोषण से लड़ा, CRPF में सेलेक्शन नहीं, ट्रायल में फेल, अब टीम इंडिया में शामिल हुआ यह खिलाड़ी, कहा- टेस्ट नहीं खेले तो क्या खेले
'उसके पास नारे लगाने वाले लोग नहीं', पुजारा को बाहर करने पर गावस्कर का तीखा हमला, पूछा- वही बाहर क्यों, दूसरों ने कौनसे रन बनाए

लोकप्रिय पोस्ट