icon

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा कमाल, 20,000 फर्स्ट क्लास रन पूरे, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20,000 रन पूरे कर लिए हैं. पुजारा ऐसा करने वाले चौथे भारतीय हैं.

इंग्लैंड में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरते विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा
authorNeeraj Singh
Sun, 21 Jan 01:33 PM

Cheteshwar Pujara: अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक और मील का पत्थर हासिल पार कर लिया है. पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20,000 रन पूरे कर लिए हैं. सौराष्ट्र के स्टार ने नागपुर में 2024 रणजी ट्रॉफी मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. पुजारा जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब उन्हें ऐसा करने के लिए 96 रन की जरूरत थी. वहीं पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. पुजारा ने सौराष्ट्र की पहली पारी में निचले क्रम के साथ बल्लेबाजी की और 105 गेंद पर 43 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया और इस तरह उनकी टीम ने 206 रन बनाए.

 

35 साल के इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 137 गेंद पर 66 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए. अपना 260वां फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए पुजारा ने 51 से ऊपर की औसत से 20,013 रन बनाए हैं. पुजारा ने 61 शतक और 78 अर्धशतक ठोके हैं.

 

चौथे भारतीय


भारतीयों में केवल सुनील गावस्कर (25,834), सचिन तेंदुलकर (25,396), और राहुल द्रविड़ (23,794) ने लाल गेंद वाले क्रिकेट में अधिक रन बनाए हैं. इस बीच, पुजारा के 17 फर्स्ट क्लास दोहरे शतकों की संख्या एक भारतीय के लिए सबसे अधिक है.

 

पुजारा के टेस्ट आंकड़े

 

टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने 103 मैचों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 19 शतक और 35 अर्धशतक और तीन दोहरे शतक ठोके हैं. सक्रिय भारतीय क्रिकेटरों में केवल विराट कोहली के नाम अधिक टेस्ट रन (8,848) हैं. 32 की औसत से 928 रन के साथ पुजारा 2021-23 WTC साइकिल में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. कोहली 32.13 पर 932 के साथ उनसे थोड़ा आगे थे.

 

टीम इंडिया से बाहर हैं पुजारा

 

पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज से पहले पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. बीसीसीआई भविष्य के लिए एक टीम बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और 35 वर्षीय खिलाड़ी इस योजना में शामिल नहीं है. इसलिए, उन्होंने रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए यशस्वी जयसवाल को प्रमोट किया है क्योंकि बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर पुजारा की जगह शुभमन गिल ने ले ली है.

 

ये भी पढ़ें:

सानिया मिर्जा के परिवार ने शोएब मलिक की तीसरी शादी पर दिया बड़ा बयान, कहा- दोनों ही...

NZ vs PAK: कप्तान के तौर पर शाहीन अफरीदी को मिली पहली जीत, आखिरी टी20 मुकाबले में 42 रन से जीता पाकिस्तान, सबसे ज्यादा उम्र वाला खिलाड़ी चमका

लोकप्रिय पोस्ट