icon

बड़ी खबर: चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो को इस टीम ने अपने साथ जोड़ा, टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले मिली अहम जिम्मेदारी

Dwayne Bravo in T20WC: चेन्नई का साथ देने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में ड्वेन ब्रावो अब अफगानिस्तान टीम के साथ जाएंगे. अफगानिस्तान ने उन्हें बॉलिंग कंसल्टेंट बनाया है.

मैच के दौरान हाथ मिलाते रोहित शर्मा और ड्वेन ब्रावो
authorNeeraj Singh
Tue, 21 May 05:01 PM

Dwayne Bravo in T20WC: चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो को अहम जिम्मेदारी मिली है. आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म हो चुका है. टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने अपने घर लौट चुके हैं. लेकिन इस बीच ब्रावो टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका का दौरा करेंगे. ब्रावो वेस्टइंडीज की टीम में नहीं चुने गए हैं. बल्कि वो अब अफगानिस्तान टीम के साथ जाएंगे. ब्रावो को अफगानिस्तान की टीम ने अपना गेंदबाजी कंसल्टेंट बनाया है.

 

टी20 वर्ल्ड कप विनर रह चुके हैं ब्रावो

 

ब्रावो टी20 वर्ल्ड कप विजेता हैं. उन्होंने 295 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6423 रन और 363 विकेट लिए हैं. वहीं उन्होंने 100 फर्स्ट क्लास मुकाबले, 227 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं. उनके नाम 573 टी20 कैप्स हैं. ब्रावो फिलहाल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 625 विकेट लिए हैं. वहीं इस फॉर्मेट में उन्होंने 7000 रन भी बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में वो सबसे सफल स्टार ऑलराउंडर हैं. 

 

ब्रावो को इसलिए भी क्रिकेट फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि उन्होंने अपने स्वभाव और मजाकिया अंदाज से हर किसी का दिल जीता है. वहीं ब्रावो को साथी खिलाड़ी और विरोधी भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं. वो टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल और सीपीएल खेल चुके हैं और खिताब जीत चुके हैं. वो कमाल के फील्डर, बॉलर और बैटर हैं. ब्रावो को दबाव वाले मैचों में अच्छा खेल दिखाने के लिए जाना जाता है. ऐसे में ब्रावो का अनुभव टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के काफी ज्यादा काम आ सकता है.

 

बता दें कि अफगानिस्तान की टीम पहले ही सेंट किट्स और नेविस में पहुंच चुकी है. टीम 10 दिन का लंबा ट्रेनिंग कैंप करेगी. ये कैंप टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को लेकर है. 

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की टीम

 

अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Squad:): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक

 

रिजर्व: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जाजई, सलीम सफी

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR vs SRH Qualifier-1 : बारिश की भेंट चढ़ा मैच तो भी फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस नियम से रिजर्व डे की जरूरत ही नहीं पड़ेगी

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में कछुए की चाल से रन बनाने वाले ये धुरंधर बल्लेबाज, जिनके नाम दर्ज है सबसे धीमें स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड

T20 World Cup 2024 : 'टाइम उसका खराब होता है, जिसके...', रिंकू सिंह का टीम इंडिया से बाहर होने के बाद छलका दर्द, दिया ये बेबाक बयान

लोकप्रिय पोस्ट