icon

ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगी IPL टीमें, बाबर आजम की सेना से होगी टक्कर! इस टूर्नामेंट से सच होगा सपना, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड कर रहे तैयारी

चैंपियंस लीग में दुनियाभर के कई देशों की टी20 लीग्स की टीमें खेला करती थीं. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने सर्वाधिक दो-दो बार यह खिताब जीता है.

चैंपियंस लीग टी20 आखिरी बार 2014 में हुई थी.
authorShakti Shekhawat
Tue, 02 Apr 05:11 PM

भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट शुरू करने की कोशिशों में लगे हुए हैं. आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2014 में खेला गया था. तब चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बेंगलुरु में हराकर खिताब जीता था. चैंपियंस लीग में भारत से तीन, ऑस्ट्रेलिया से दो और साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड से एक-एक टीम खेला करती थी. इसमें इंग्लैंड, श्रीलंका की टीमें भी खेली हैं. चैंपियंस लीग में दुनियाभर की अलग-अलग टी20 टीमें खेला करती थीं.  इसका आयोजन 2009-10 से 2014-15 के बीच छह सीजन में हुआ. चार बार यह लीग भारत में हुई जबकि दो बार साउथ अफ्रीका में खेली गई. सीएसके और मुंबई इंडियंस ने सर्वाधिक दो-दो बार यह खिताब जीता है.

 

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस का कहना है कि क्रिकेट कैलेंडर अभी पूरी तरह से पैक है. सबसे बड़ी चुनौती इस टूर्नामेंट के लिए जगह निकालना होगा. कमिंस ने बताया कि इंटरनेशनल क्रिकेट के तीन सबसे बड़े बोर्ड के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर बात हो रही है. उन्होंने भारत में मेलबर्न क्रिकेट एकेडमी के लॉन्च के मौके पर कहा,

 

मुझे लगता है कि चैंपियंस लीग अपने समय से आगे का टूर्नामेंट था. टी20 का परिदृश्य तब तक छोटा था. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है. मुझे पता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड बोर्ड और बीसीसीआई के बीच चैंपियंस लीग को जिंदा करने की बातें चल रही हैं. वे इस कोशिश में हैं कि इसे कब कराया जाए क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट्स भी हैं. हो सकता है कि महिलाओं की चैंपियंस लीग से शुरुआत हो जहां पर डब्ल्यूपीएल, दी हंड्रेड और वीमेंस बीबीएल की टीमें शामिल हों.

 

MCG में मुंबई इंडियंस और मेलबर्न स्टार्स की टक्कर

 

कमिंस ने कहा कि वे चैंपियंस लीग को लेकर लगातार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली के संपर्क में हैं. लेकिन बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ज्यादा बता सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट से वैसा ही काम होगा जैसा चैंपियंस लीग से फुटबॉल में हुआ है. उन्होंने कहा,

 

हम अभी तक पता नहीं कर पाए हैं कि कौनसी लीग सबसे अच्छी है. आईपीएल, पीएसएल या बिग बैश. मेलबर्न स्टार्स के कराची किंग्स या मुंबई इंडियंस के मुकाबले से हम यह दिखा सकते हैं. हमारी सबसे बड़ी आकांक्षा यह है कि बिग बैश में भारतीय खिलाड़ी खेलें. चैंपियंस लीग की जरूरत है. देखिए चैंपियंस लीग ने फुटबॉल में क्या किया है. वर्ल्ड कप जबरदस्त रहता है और चैंपियंस लीग भी हर बार होती है. मुंबई इंडियंस का मेलबर्न स्टार्स के सामने एमसीजी में खेलने का विचार उतना ही उत्साहित करने वाला है जितना भारत का ऑस्ट्रेलिया से खेलना.
 

 

ये भी पढ़ें

बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे T20 World Cup 2024, जानिए धाकड़ ऑलराउंडर को क्यों लेना पड़ा ये फैसला, इंग्लैंड को तगड़ा झटका
बांग्लादेशी गेंदबाज ने रचा इतिहास, 21 साल की उम्र में टी20 में दूसरी बार ली हैट्रिक, की लसिथ मलिंगा की बराबरी
हार्दिक पंड्या टूटे दिल के साथ डग आउट में बैठे रहे, कोई खिलाड़ी नहीं आया पास, CSK के दिग्गज ने पूछा हाल तो हुए भावुक, देखिए Video

लोकप्रिय पोस्ट