icon

स्मिथ ने चीते की तरह छलांग लगाकर पंड्या का पकड़ा हैरतअंगेज कैच, रोहित- कोहली के उड़े होश, फैंस बोले- 'कैच ऑफ द सेंचुरी', VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND and AUS) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण ने सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के फील्डर्स ने वो कमाल दिखाया कि फैंस देखते रह गए. इसी में एक नाम टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का है. स्मिथ ने वाइजैग के मैदान पर ऐसी हैरतअंगेज फील्डिंग की, कि देखने वालों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. कप्तान ने हार्दिक पंड्या का एक हाथ से कैच लेकर सभी को चौंका दिया.

स्मिथ ने चीते की तरह छलांग लगाकर पंड्या का पकड़ा हैरतअंगेज कैच, रोहित- कोहली के उड़े होश, फैंस बोले- 'कैच ऑफ द सेंचुरी', video
authorSportsTak
Sun, 19 Mar 04:30 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND and AUS) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण ने सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के फील्डर्स ने वो कमाल दिखाया कि फैंस देखते रह गए. इसी में एक नाम टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का है. स्मिथ ने वाइजैग के मैदान पर ऐसी हैरतअंगेज फील्डिंग की, कि देखने वालों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. कप्तान ने हार्दिक पंड्या का एक हाथ से कैच लेकर सभी को चौंका दिया.

 

एक हाथ से लिया पंड्या का कैच

 

स्टीव स्मिथ पहली स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे. ऐसे में दूसरे स्लिप पर कैच आया और बल्लेबाज ने हवा में चीते की तरह छलांग लगाकर अपनी दाईं तरफ एक हाथ से कैच लपक लिया. इस तरह पंड्या सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को मिचेल स्टार्क ने पूरी तरह हिला डाला. इस गेंदबाज ने अकेले दम पर टीम के 5 विकेट लिए. इसमें उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को आउट किया.

 

 

 

टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले वनडे में आराम करने के बाद दूसरे वनडे में वापसी की लेकिन वो सस्ते में पवेलियन लौट गए. उन्होंने 15 गेंद पर सिर्फ 13 रन बनाए. भारतीय कप्तान ने प्लेइंग 11 से इशान किशन को रिप्लेस किया. सूर्यकुमार यादव के साथ मुंबई के मैदान पर जैसा हुआ था वाइजैग पर भी ठीक ऐसा ही हुआ और ये बल्लेबाज गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गया.

 

भारत का सबसे कम स्कोर


भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 118 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क की कहर बरपाती गेंदों के सामने भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गई. यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में तीसरा सबसे कम स्कोर है. 1981 में भारतीय टीम सिडनी में 63 रन और साल 2000 में सिडनी में ही 100 रन बना सकी थी.

यह घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में वडोदरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रन बनाए थे.
 

ये भी पढ़ें:

43 साल की उम्र में इंडियन वेल्स चैंपियन बने टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

NZ vs SL : केन विलियमसन के बराबर भी रन नहीं बना सके श्रीलंका के 11 बल्लेबाज, वेलिंग्टन टेस्ट में जीत से 8 कदम दूर न्यूजीलैंड


 

लोकप्रिय पोस्ट