icon

क्या भारतीय टीम बिना अश्विन और जडेजा के खेल सकती है? पाकिस्तान के प्लेइंग में स्पिनर्स न होने पर उठे सवाल

कामरान अकमल ने बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग 11 का ऐलान होते ही हमला बोला है और कहा है कि आपने अबरार अहमद जैसे स्पिनर्स को न खिलाकर गलती की है.

मैच के दौरान बात करते आर अश्विन और रवींद्र जडेजा, मैच के दौरान अबरार अहमद
authorNeeraj Singh
Tue, 20 Aug 12:04 AM

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से दिग्गज स्पिनर अबरार अहमद को बाहर करने पर पाकिस्तान टीम प्रबंधन पर निशाना साधा है. पाकिस्तान 21 अगस्त से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा. दोनों ही मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे. दोनों टेस्ट मैचों के लिए चुने जाने के बाद अबरार को पहले टेस्ट की शुरुआत से कुछ दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया था. इसका मतलब है कि पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट घरेलू मैदान पर बिना किसी स्टार स्पिनर के खेलेगी.

 

अबरार के खिलाफ हुई है प्लानिंग: अकमल


इस बीच टीम में स्पिनरों का न होना कई पूर्व क्रिकेटरों को पसंद नहीं आया है. अबरार को बाहर किए जाने पर क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए अकमल ने टीम पर हमला बोला है. अकमल ने कहा कि क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम नाथन लायन के बिना टेस्ट मैच खेलेगी या क्या भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन या रवींद्र जडेजा को नहीं उतारेगा. जेसन गिलेस्पी (पाकिस्तान के टेस्ट हेड कोच) के साथ, हम ऑस्ट्रेलियाई मानसिकता के बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन क्या ऑस्ट्रेलिया नाथन लायन के बिना खेल सकता है? क्या भारत अश्विन या रवींद्र जडेजा के बिना खेलेगा? नहीं, वे नहीं खेलेंगे. आपके पास अबरार हैं, लेकिन आपने उसका आत्मविश्वास बहुत कम कर दिया है.''

 

बता दें कि इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी कहा कि पहले टेस्ट से अबरार को बाहर करने से उसका आत्मविश्वास बहुत कम हो जाएगा. दो साल पहले मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले अबरार ने छह टेस्ट खेले हैं और 3.63 की प्रभावशाली इकॉनमी से 38 विकेट लिए हैं. उनका टीम के भीतर न रहने का मतलब है कि पाकिस्तान लगभग तीन दशकों में पहली बार फ्रंटलाइन स्पिनर के बिना टेस्ट खेलेगा.

 

अकमल ने कहा कि अबरार को पाकिस्तान टीम प्रबंधन के भीतर व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के कारण बाहर किया गया था. अकमल ने कहा, "व्यक्तिगत पसंद और नापसंद के कारण, वह लड़का (अबरार) बर्बाद हो गया है. उसकी फिटनेस और मैदान के बाहर के मुद्दों को उजागर किया गया और इस वजह से आपने उस लड़के को बिगाड़ दिया और पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया." बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त को रावलपिंडी में शुरू होगा.
 

ये भी पढ़ें:

ENG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, हैरी ब्रूक बने उप कप्तान तो इस बल्लेबाज को मिली ओपनिंग की जिम्मेदारी

फ्री टाइम में दोस्तों संग खूब एंजॉय कर रहे हैं एमएस धोनी, ढाबे पर किया लंच, गाड़ियों का काफिला लेकर निकले पूर्व कप्तान

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उतारी पेसर्स की फौज, प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

लोकप्रिय पोस्ट