icon

ब्रायन लारा ने वेस्ट इंडीज के इस बल्लेबाज को बताया सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर, बोले- 'वह उस टैलेंट के आसपास भी नहीं'

वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का इस मामले में कुछ और ही मानना है. उन्होंने वेस्ट इंडीज के एक पूर्व कप्तान कार्ल हूपर को सचिन और खुद से भी बेहतर बल्लेबाज बताया है.

सचिन तेंदुलकर और ब्रयान लारा
authorShrey Arya
Tue, 16 Jul 01:55 PM

सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. सचिन तेंदुलकर को तो इस खेल का भगवान कहा जाता है. लेकिन वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का इस मामले में कुछ और ही मानना है. उन्होंने अपनी किताब 'द इंग्लैंड क्रोनिकल्स' में वेस्ट इंडीज के एक पूर्व कप्तान कार्ल हूपर को न सिर्फ सचिन तेंदुलकर बल्कि खुद से भी बेहतर बल्लेबाज बताया है. लारा का मानना है कि जो टैलेंट कार्ल हूपर के पास था सचिन और वह उसके आसपास भी नहीं हैं.

 

तेंदुलकर से बेहतर कार्ल हूपर

 

वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपनी बुक 'द इंग्लैंड क्रोनिकल्स' में कार्ल हूपर के टैलेंट को सचिन और उनसे भी बेहतर बताया. कार्ल हूपर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं. उनकी तारीफ करते हुए लारा ने अपनी किताब में लिखा,

 

इसमें कोई संदेह नहीं कि कार्ल बेहतरीन खिलाड़ियों में एक थे जो आज तक मैंने देखे हैं.  मैं कहूंगा कि सचिन तेंदुलकर और मैं भी उस टैलेंट के आसपास नहीं थे. कार्ल के करियर को खेलने से लेकर कप्तानी तक अलग करें तो उनके आंकड़े बहुत अलग हैं. एक कप्तान के रूप में, उनका औसत लगभग 50 था, इसलिए उन्होंने जिम्मेदारी का आनंद लिया. यह दुखद है कि केवल एक कप्तान के रूप में ही उन्होंने अपनी असली क्षमता का प्रदर्शन किया.

 

बता दें कि कार्ल हूपर ने अपने करियर के दौरान 102 टेस्ट और 227 वनडे मुकाबले खेले थे. टेस्ट में हूपर के बल्ले से 5762 रन और वनडे में 5761 रन आए थे. इस दौरान हूपर ने टेस्ट में 13 शतक और 27 अर्धशतक जमाए थे. वहीं 227 वनडे में हूपर ने 7 शतक और 29 अर्धशतक ठोके थे. कार्ल हूपर ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2002 में भारत के खिलाफ ही खेला था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2003 में केन्या के खिलाफ खेला था. 

 

ये भी पढ़ें:

'RCB की टीम सिर्फ विराट कोहली और बड़े खिलाड़ियों के बारे में है, इसलिए वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए', पार्थिव पटेल का धमाकेदार बयान

विराट कोहली हमारे खिलाड़ियों को गाली दे रहे थे, गंभीर-नवीन उल हक के साथ पंगे पर LSG के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा

अमित मिश्रा ने केएल राहुल की IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी पर कही तीखी बात, बोले- कप्तान वह होना चाहिए जो…

लोकप्रिय पोस्ट