icon

IND vs AUS: किस मैच के बाद रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर गर्व महसूस हुआ, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

भारत (India) ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) पर 2-1 से कब्जा कर लिया है और अब टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भी भिड़ना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये फाइनल 7 जून को ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सावलों के जवाब दिए. लेकिन इसमें सबसे बड़ा बयान रोहित ने टीम की जीत और अपनी कप्तानी को लेकर दिया. रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चार मैचों में उस एक टेस्ट का नाम लिया जिसमें जीत हासिल कर उन्हें खुद पर कप्तान के तौर पर गर्व महसूस हुआ.

ind vs aus: किस मैच के बाद रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर गर्व महसूस हुआ, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा
authorSportsTak
Mon, 13 Mar 07:56 PM

भारत (India) ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) पर 2-1 से कब्जा कर लिया है और अब टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भी भिड़ना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये फाइनल 7 जून को ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सावलों के जवाब दिए. लेकिन इसमें सबसे बड़ा बयान रोहित ने टीम की जीत और अपनी कप्तानी को लेकर दिया. रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चार मैचों में उस एक टेस्ट का नाम लिया जिसमें जीत हासिल कर उन्हें खुद पर कप्तान के तौर पर गर्व महसूस हुआ.

 

मैं टीम के रिजल्ट से काफी ज्यादा खुश हूं: रोहित


भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज को दूसरे टेस्ट में ही रिटेन कर लिया था. टीम ने दिल्ली टेस्ट पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी. दिल्ली टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया था और 10 विकेट लेकर मैच को एकतरफा बना दिया था. इसके बाद दूसरी पारी में भी जडेजा नहीं थमे और 7 विकेट हासिल कर लिया.  टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. रोहित की सेना ने अंतिम टेस्ट को ड्रॉ करा दिया. ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 2-1 के रिजल्ट से हम काफी ज्यादा खुश हैं. हमें पता था सीरीज की शुरुआती दोनों मैच कितने अहम हैं.

 

दिल्ली टेस्ट में मुझे खुद पर गर्व महसूस हुआ: रोहित


रोहित ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि दिल्ली टेस्ट वो टेस्ट था जिसपर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है. क्योंकि हम मैच में पीछे थे लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दी वो काबिल ए तारीफ था. रोहित ने आगे कहा कि, दिल्ली टेस्ट का वो लम्हा बेहद अहम था क्योंकि टीम के सामने एक चैलेंज था और टीम ने इसका डटकर सामना किया.  रोहित ने आगे कहा कि, वो जीत शानदार था. काफी उत्साहित करने वाली. उस टेस्ट में हर खिलाड़ी के लिए कुछ न कुछ था. हमें पता था कि सीरीज हमारे लिए कितनी अहम थी और हम विरोधी टीम को भी अच्छे से जानते थे. 40 दिन तक बेहतरीन क्रिकेट खेलने के बाद हम यहां खड़े हैं. और हम इस नतीजे से खुस हैं.

 

बता दें कि इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक टेस्ट में दो विकेट से जीत हासिल कर टीम इंडिया के लिए फाइनल के दरवाजे खोल दिए. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को ओवल में wtc का फाइनल खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: लंच के वक्त मुझे पता चला कि हम WTC फाइनल में हैं, राहुल द्रविड़ बोले- हम खुश नहीं होना चाहते क्योंकि IPL...

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया के 'बापू' का जवाब नहीं, सिर्फ 12 टेस्ट में हासिल किया ये खास मुकाम, ऐसा करने वाले बने 5वें क्रिकेटर

 

लोकप्रिय पोस्ट