icon

बड़ी खबर : भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होगी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज

IND vs AUS Test Series Schedule Announced : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल के अंत में भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान रोहित और शुभमन गिल
authorShubham Pandey
Tue, 26 Mar 01:20 PM

IND vs AUS Border Gavaskar Test Series Schedule Announced : भारत में जहां आईपीएल 2024 का रोमांच जारी है. इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा और 22 नवंबर से ही इस सीरीज का आगाज होगा. अंतिम टेस्ट मैच नए साल 2025 में तीन जनवरी से सात जनवरी तक सिडनी के मैदान में खेला जाएगा. जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एडिलेड ओवल में खेला जाने वाला मैच पिंक बॉल से डे-नाईट टेस्ट होगा. पिछली बार टीम इंडिया ने साल 2020 -21 दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके तिरंगा लहराया था. उस समय अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी. 

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया में होगी नंबर वन की जंग 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में नंबर वन पर इस समय टेस्ट टीम इंडिया टॉप पर विराजमान है. हाल ही में आईपीएल 2024 सीजन से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने इंग्लैंड को घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से बुरी तरह हराया था. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी घर में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज (1-1 से बराबरी) और उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम को उसके घर में धोकर लगातार तीन टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया. इस तरह भारतीय टीम 68.51 जीत प्रतिशत के साथ जहां नंबर वन पर है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 62.50 जीत प्रतिशत के साथ नंबर दो पर काबिज है. जिससे अब बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नंबर वन बनने की जंग देखने को मिलेगी. 

 


बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से घर में होगा सामना 


अब भारतीय टीम साल 2024 के जून माह में पहले अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने जाएगी. इसके बाद बांग्लादेश की टेस्ट टीम भारत से उसके घर में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. जबकि बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड की टीम भी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी. ऐसे में भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया का उसके घर में सामना करने से पहले पांच टेस्ट मैच होंगे. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का सामना करने के बाद नवंबर माह में टेस्ट टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उड़ान भरेगी. 
 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का शेड्यूल (IND vs AUS Border Gavaskar Test Series Schedule) :- 

 


 

मैच स्थान तारीख
पहला टेस्ट पर्थ 22 से 26  नवंबर 
दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल (डे-नाईट)6 से 10 दिसंबर 
तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन 14 से 18 दिसंबर 
चौथा टेस्ट मेलबर्न (बॉक्सिंग डे टेस्ट)26 से 30 दिसंबर 
पांचवां टेस्ट सिडनी 3 से 7 जनवरी 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs PBKS : विराट कोहली को IPL 2024 सीजन में पहली जीत के बाद आई राहुल द्रविड़ की याद, बताया ड्रेसिंग रूम में उनका दिया ‘गुरुमंत्र’

RCB vs PBKS : महिपाल लोमरोड़ के छक्का लगाते ही क्यों घबरा गए दिनेश कार्तिक और फौरन उनसे क्या कहा? जीत के बाद खुद किया खुलासा

Virat Kohli Fan Breaches IPL Security : आईपीएल की सुरक्षा में बड़ी चूक! Live मैच में विराट कोहली को एक फैन ने मैदान में घुसकर जोस से पकड़ा, Video हुआ वायरल

लोकप्रिय पोस्ट