icon

बड़ी खबर: लाहौर में होगी भारत- पाकिस्तान की टक्कर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आई बेहद अहम जानकारी

IND vs PAK: लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुख्य मुकाबले की मेजबानी करेगा. दोनों के बीच मार्च में मुकाबला खेला जाएगा

लाहौर में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है
authorNeeraj Singh
Mon, 10 Jun 01:37 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला खत्म हो चुका है और भारत ने जबरदस्त जीत दर्ज कर पाकिस्तान का खेल पूरी तरह खराब कर दिया है. लेकिन इन सबके बीच अब पाकिस्तान में अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 को लेकर अहम जानकारी आई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुख्य मुकाबले की मेजबानी करेगा. दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आठ महीने बाद मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में फिर से भिड़ेंगी, बशर्ते कि दोनों टीमें मौजूदा टी20 विश्व कप के नॉकआउट में न खेलें.

 

रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर के मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि अब तक कुछ भी तय नहीं है क्योंकि आखिरी फैसला अभी भी भारत सरकार के हाथों में हैं. अगर वे भारतीय टीम को सीमा पार करने की अनुमति देते हैं, तभी यह मैच लाहौर में आयोजित किया जाएगा. नहीं तो दोनों देशों को हाइब्रिड मॉडल का पालन करना होगा.

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया है. जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है, बोर्ड ने 20 दिवसीय प्रतियोगिता के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी को चुना है, जिसमें लाहौर को भारत के मैचों के लिए निर्धारित केंद्र बनाया गया है.

 

लाहौर में सात मैच का आयोजन

 

मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, लाहौर में सात मैच, रावलपिंडी में पांच और कराची में तीन मैच होंगे. कराची में 19 फरवरी, बुधवार को पहला मैच खेला जाएगा और दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे. अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार, 9 मार्च, रविवार को होने वाला फाइनल लाहौर में होगा, जिसे भारत के सभी मैच और सेमीफाइनल आवंटित किए गए हैं, अगर वे क्वालीफाई करते हैं. बता दें कि फिलहाल न तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और न ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्‍तान की टीम से बाहर होंगे बड़े खिलाड़ी, भारत के हाथों हार के बाद PCB अध्‍यक्ष ने दी चेतावनी, कहा-अब सर्जरी की जरूरत है

IND vs PAK: पाकिस्‍तान पर जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे रवि शास्त्री, ऋषभ पंत को दिया खास मेडल, कहा- मैंने जब हॉस्पिटल में उसे देखा तो...

SUPER EXCLUSIVE: मां ने नहीं देखा अर्शदीप सिंह का 'चमत्‍कार', पाकिस्‍तान के खिलाफ आखिरी ओवर में बंद कर ली थी आंखें, स्‍टेडियम में पूछती रहीं मैच का हाल, Video

लोकप्रिय पोस्ट