icon

BBL ड्राफ्ट में पाकिस्‍तान की किरकिरी, 70 में से सिर्फ एक खिलाड़ी को चुना, शान मसूद- इमाद वसीम जैसे क्रिकेटर्स ने भी कराया था नाम रजिस्‍टर

बिग बैश लीग ड्राफ्ट में 70 से ज्‍यादा पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स में से सिर्फ एक खिलाड़ी को ही चुना गया.

उसामा मीर को बधाई देते साथी खिलाड़ी
authorकिरण सिंह
Sun, 01 Sep 06:47 PM

बिग बैश लीग 2024-2025 ड्राफ्ट में पाकिस्‍तान की किरकिरी हो गई. इस लीग में अब एक सिर्फ पाकिस्‍तानी प्‍लेयर ही नजर आएगा. दरअसल टेस्‍ट कप्‍तान शान मसूद, इमाद वसीम, शादाब खान समेत 70 से ज्‍यादा पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स ने ड्राफ्ट के लिए अपना नाम रजिस्‍टर किया था, मगर ड्राफ्ट में से सिर्फ एक ही पाकिस्‍तानी खिलाड़ी को चुना गया. पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स में से सिर्फ उसामा मीर को ही चुना गया है, जो पिछले काफी समय से पाकिस्‍तानी टीम से बाहर चल रहे हैं.

 

ड्राफ्ट में से 24 खिलाड़ी आठ टीमों में शामिल हुए. 28  साल के गेंदबाज उसामा मीर को मेलबर्न स्‍टार्स ने अपने साथ जोड़ा. जबकि स्‍टार्स के लिए खेल चुके हारिस रऊफ को किसी ने नहीं चुना. वहीं रिशाद हुसैन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बाद बिग बैश लीग खेलने वाले दूसरे बांग्‍लादेशी क्रिकेटर बने. 22 साल के रिशाद ने टी20 वर्ल्‍ड कप में सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि बांग्‍लादेशी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी. सात मैचों में लेग स्पिनर रिशाद ने कुल 14 विकेट लिए थे. वो इस लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलेंगे.

 

बीबीएल 15 दिसंबर से शुरू होगा. पर्थ स्‍कॉचर्स और मेलबर्न स्‍टार्स के बीच पर्थ स्‍टेडियम में लीग का ओपनिंग मैच खेला जाएगा.


BBL 2024-25 ड्राफ्ट में चुने गए खिलाड़ी


मेलबर्न स्‍टार्स - बेन डकेट, टॉम कुरेन, उसामा मीर

 

सिडनी सिक्‍सर्स- जेम्‍स विंस, अकील हुसैन, जफर चौहान

 

मेलबर्न रेनेगेड्स-  लॉरी इवांस, जैकब बैथल, टिम सीफर्ट

 

सिडनी थंडर- लॉकी फर्ग्‍युसन, सैम बिलिंग्‍स, शेरफन रदरफॉर्ड

 

होबार्ट हरिकेंस- शे होप, क्रिस  जॉर्डन, रिशाद हुसैन


एडिलेड स्‍टाइकर्स- जैमी ओवरटन, ओली पोप, फैबियन एलन


ब्रिस्‍बेन हीट- कॉलिन मुनरो, पॉल वॉल्‍टर, टॉम अल्‍सॉप 


पर्थ स्कॉर्चर्स- फिन एलन, मैक्थू और कीटन जेनिंग्‍स

 

ये भी पढ़ें

WBBL Draft: स्मृति मांधना समेत छह भारतीय खिलाड़ी खेलेंगी महिला बिग बैश लीग, हरमनप्रीत कौर रह गईं खाली हाथ

लिटन दास ने 7वें नंबर पर उतरकर ठोका शतक, 147 साल में यह करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने, पाकिस्तान की नाक में किया दम

पाकिस्तानी मूल के 16 साल के खिलाड़ी ने मचाया तहलका, इंग्लैंड में डेब्यू मैच में किए 7 शिकार, बड़े भाई के नाम है सबसे नौजवान टेस्ट क्रिकेटर का रिकॉर्ड

लोकप्रिय पोस्ट