icon

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने भारत से हारने के बाद अंपायरिंग और टेक्नोलॉजी पर उठा दिए सवाल, इस बल्लेबाज को बताया गलत आउट

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापतनम टेस्ट के चौथे दिन जैक क्रॉली को पगबाधा आउट दिए जाने पर कई सवाल उठे. जानिए क्या है यह विवाद और बेन स्टोक्स ने क्या कहा.

बेन स्टोक्स ने जैक क्रॉली को विशाखापतनम टेस्ट में आउट देने पर सवाल खड़े किए.
authorShakti Shekhawat
Mon, 05 Feb 04:58 PM

Ben Stokes Press Conference: भारत ने इंग्लैंड को विशाखापतनम टेस्ट में 106 रन से हरा दिया. दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 292 रन पर सिमट गई. इस नतीजे के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अंपायर्स के एक फैसले को लेकर तीखी टिप्पणी की और कहा कि यह सही फैसला नहीं था. उनका इशारा इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली के विकेट की तरफ था. इस बल्लेबाज को कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था. क्रॉली ने विशाखापतनम टेस्ट में कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने पहली पारी में 76 रन की आतिशी पारी खेली थी तो दूसरी में 73 रन बनाए थे. वे जिस अंदाज में खेल रहे थे उससे मैच भारत की पकड़ से छूट रहा था.

 

स्टोक्स ने क्रॉली को आउट देने पर क्या कहा

 

स्टोक्स ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'उस मौके पर तकनीक ने गलती की. सबको पता है कि यह 100 फीसदी सही नहीं हो सकती इसी वजह से अंपायर्स कॉल है. इसलिए उसे रखा गया है. जब यह 100 फीसदी सही नहीं होती है तो मुझे नहीं लगता कि किसी का यह कहना गलत है कि तकनीक उस मौके पर सही नहीं थी. और यह मेरा निजी विचार है. मैं ऐसा कहूंगा. लेकिन एक मैच में कई अगर-मगर होते हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि उस वजह से हमें मनचाहा नतीजा नहीं मिला. मैं बस यह कह रहा हूं कि तकनीक ने उस मौके पर सही फैसला नहीं दिया.' 

 

स्टोक्स ने कहा कि एक बार अंपायर के फैसला करने के बाद खिलाड़ी के पास करने को कुछ नहीं होता है. उन्होंने कहा, 'जो चीजें हो चुकी हैं उनके बारे में आप कुछ नहीं कर सकते. एक फैसला हो चुका है और इसे आप बदल नहीं सकते. मेरा तो यही मानना है.'

 

 

जैक क्रॉली कैसे हुए आउट

 

क्रॉली दूसरी पारी में 42वें ओवर में आउट हुए. कुलदीप की गेंद लेग स्टंप की लाइन में पिच होने के बाद उनके पैड्स पर लगी थी. मैदानी अंपायर मरे इरेस्मस ने भारतीय टीम की अपील पर नॉट आउट कहा था. भारतीय कप्तान रोहित ने डीआरएस लेकर फैसले को चुनौती दी थी. रिप्ले में सामने आया था कि गेंद लेग स्टंप की लाइन में पड़ने के बाद घूमने की बजाए सीधे जा रही थी और लेग स्टंप से टकरा रही थी. गेंद इतनी सीधी दिखाई दी कि वह स्टंप को छूने के बजाए बीच में लग रही थी. इसके चलते मैदानी अंपायर को फैसला बदलना पड़ा और क्रॉली आउट दिए गए.

 

इस फैसले ने काफी चौंकाया. क्योंकि पहली नज़र में लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप मिस कर जाएगी. कुलदीप की नैचुरल स्पिन के हिसाब से गेंद टप्पा खाने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज के अंदर आती है. यानी क्रॉली को जो गेंद फेंकी गई वह लेग स्टंप पर गिरी तो बजाए स्टंप्स में जाने के वह बाहर जाती. स्टोक्स का बयान इसी लाइन पर था. 

 

ये भी पढ़ें

इशान किशन को राहुल द्रविड़ ने फिर चेताया, बोले- भारत के लिए खेलना है तो करना पड़ेगा यह काम

IND vs ENG: जीत के बाद यशस्वी जायसवाल ने बताया टेस्ट क्रिकेट का असली सच, पिच को लेकर कह डाली अहम बात
NZ vs SA: रचिन रवींद्र के बाद 6 फीट 8 इंच लंबे गेंदबाज के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, 80 रन पर गंवा दिए 4 बड़े विकेट

IND vs ENG: अश्विन ने लिया 500वां विकेट तो आया खुशियों का सैलाब, लेकिन फिर अचानक हो गया माइनस एक =499

लोकप्रिय पोस्ट