icon

बेन स्टोक्स ने आखिरी घंटे में की बड़ी गलती और ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट किया मैच! सिर पकड़कर बैठ गए इंग्लैंड के कप्तान, देखिए Video

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एशेज 2023 के एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट के आखिरी दिन एक बड़ी गलती कर बैठे. इससे मैच इंग्लैंड के हाथ से निकल गया और ऑस्ट्रेलिया ने इसे दो विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया.

बेन स्टोक्स ने आखिरी घंटे में की बड़ी गलती और ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट किया मैच! सिर पकड़कर बैठ गए इंग्लैंड के कप्तान, देखिए Video
authorSportsTak
Wed, 21 Jun 09:41 AM

Ashes 2023: क्रिकेट में कहा जाता है कि पकड़ो कैच और जीतो मैच. मगर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एशेज 2023 के एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट के आखिरी दिन एक बड़ी गलती कर बैठे. इससे मैच इंग्लैंड के हाथ से निकल गया और ऑस्ट्रेलिया ने इसे दो विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया. बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 84वें ओवर में नाथन लायन (Nathan Lyon Catch Drop) का कैच छोड़ने की गलती की. जब यह कैच छूटा तब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 37 रन की दरकार थी. इंग्लैंड के कप्तान ने यह कैच स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर छोड़ा. उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया था और गेंद के जमीन पर गिरते ही वे सिर पकड़कर बैठ गए. पूछा जा रहा है कि बेन स्टोक्स ने यह कैच छोड़कर कहीं एशेज 2023 जीतने का मौका तो नहीं गंवा दिया.

 

ब्रॉड ने शॉर्ट बॉल की रणनीति अपनाते हुए लायन को इसी तरह की बॉल फेंकी. इस पर ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ने हुक शॉट खेला मगर इंग्लैंड ने इस तरह की बॉलिंग के लिए लेग साइड में पांच फील्डर लगा रखे थे. लायन का हवाई शॉट बेन स्टोक्स के पास गया जो स्क्वेयर लेग पर खड़े थे. गेंद उनके सिर के ऊपर से जा रही थी तो उन्होंने एक हाथ से इसे लपकने की कोशिश की. उनका हाथ गेंद तक पहुंच गया लेकिन उसे पकड़ नहीं पाया. फिर स्टोक्स ने नीचे गिरती गेंद को दोनों हाथ से लपकना चाहा मगर कामयाबी नहीं मिली. उन्हें पता चल गया कि कितनी बड़ी गलती हुई है. वे गेंद को लेकर मैदान पर ही सिर पकड़कर बैठ गए.

 

 

लायन जीवनदान के बाद मैच जिताकर लौटे

 

स्टोक्स के साथ ही इंग्लैंड के खिलाड़ी और फैंस भी निऱाशा में डूब गए. कमेंट्री करते हुए तब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा, 'उसने कुछ कदम पीछे लिए, पूरी तरह से दाएं हाथ को आगे बढ़ाया. मगर आखिरी मिनट पर गेंद हाथ से निकल गई.' इंग्लैंड को यह कैच छूटना भारी पड़ा क्योंकि लायन 16 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने कप्तान पैट कमिंस के साथ 55 रन की अटूट साझेदारी की. इससे ऑस्ट्रेलिया दो ओवर से जीत गया. कमिंस ने 44 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें चार चौके व दो छक्के शामिल रहे.

 

स्टोक्स के कैच छोड़ने की घटना की तुलना 1999 वर्ल्ड कप में हर्शल गिब्स के स्टीव वॉ के छोड़े गए कैच से की जा रही है. वह मौका गंवाना साउथ अफ्रीका को न केवल उस मैच में बल्कि आगे भी भारी पड़ा था.

 

ये भी पढ़ें

Ashes 2023, ENG vs AUS : कमिंस और लायन ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत, रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अंग्रेजों को दो विकेट से हराया
James Anderson : 1100 विकेट लेने के बाद 40 की उम्र में एंडरसन का बड़ा कमाल, 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ भारतीय दिग्गज को पछाड़ा
Ashes 2023 : इंग्लैंड के 'बैजबॉल' वाले गेम प्लान पर केविन पीटरसन ने साधा निशाना, कहा - 60 ओवर में 400 रन...

लोकप्रिय पोस्ट