icon

ENG vs NED : बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप में ठोका पहला शतक, 6 छक्के से 108 रनों की खेली तूफानी पारी, अब इस रिकॉर्ड पर उनके जैसा कोई नहीं

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes Century) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 78 गेंदों में दमदार शतक ठोक डाला.

बेन स्टोक्स
authorSportsTak
Wed, 08 Nov 06:05 PM

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में लगातार पांच हार के बाद आखिरकार उनकी टीम का कोई बल्लेबाज पिच पर टिक सका. वर्ल्ड कप 2023 के लिए संन्यास वापस लेकर इंग्लैंड टीम के साथ भारत आने वाले बेन स्टोक्स ने नीदरलैंड्स के खिलाफी बल्ले से धमाल कर डाला. स्टोक्स ने 78 गेंदों में 100 रन पूरे करके वर्ल्ड कप 2023 का पहला शतक जड़ डाला. हालांकि स्टोक्स की फॉर्म काफी देर बाद लौटी क्योंकि इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है और अब वह 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टॉप-8 में जगह बनाकर क्वालीफाई करना चाहेगी.

 

स्टोक्स ने ठोका धमाकेदार शतक 


पुणे के मैदान में जैसे ही नीदरलैंड्स के सामने इंग्लैंड का दूसरा विकेट 133 रन के स्कोर पर जो रूट (28) के रूप में गिरा. इसके बाद बेन स्टोक्स पारी के 21वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए और अंत में जाकर 50वें ओवर में उनका विकेट गिरा. इस दौरान स्टोक्स ने धमाका जारी रखा और 41 रन के स्कोर पर आर्यन दत्त ने कैच छोड़कर जीवनदान भी दिया. जिसका पूरा फायदा स्टोक्स ने उठाया और वर्ल्ड कप इतिहास का पहल जबकि वनडे करियर का पांचवां शतक 78 गेंदों में ठोक डाला. जिससे इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले वह तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. स्टोक्स ने आउट होने तक 84 गेंदों में छह चौके और छह छक्के से 108 रनों की शतकीय पारी खेल डाली.

 

 

अब स्टोक्स इस पारी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

 

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले बल्लेबाज :-

 

ओएन मॉर्गन - 2019 में 57 बनाम अफगानिस्तान (मैनचेस्टर)
जोस बटलर - 2019 में 75 बनाम पाकिस्तान (नॉटिंघम)
बेन स्टोक्स - 78 बनाम नीदरलैंड्स 2023 (पुणे)

 

 

इंग्लैंड ने बनाए 339 रन 


इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने शतक ठोका, जबक डेविड मलान ने 74 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के से 87 रन बनाए. इसके अलावा अंत में स्टोक्स के साथ बल्लेबाजी करते हुए क्रिस वोक्स ने भी 45 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 51 रनों की तेज पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 339 रन बना डाले. नीदरलैंड्स के लिए सबसे अधिक तीन विकेट बास डी लीड ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Different Ball Controversy : पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा को शमी ने खदेड़ा, कहा -शर्म करो, वसीम अकरम पर भी नहीं....

Glenn Maxwell : पैर में एंठन और दर्द से तड़पने वाले ग्लेन मैक्सवेल को क्यों नहीं मिला 'रनर'? जानिए क्या है बड़ी वजह

ICC रैंकिंग में भारतीयों का दबदबा, हर फॉर्मेट में नंबर 1 टीम इंडिया, बल्ले के साथ सूर्य- गिल का बवाल तो गेंद से छाए सिराज- अश्विन

लोकप्रिय पोस्ट